हाल ही में अपनी 42वीं आम वार्षिक बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने Reliance Jio GigaFiber Plans का ऐलान किया था। घोषणा के मुताबिक रिलायंस का जियो गीगा फाइबर प्लान आगामी 5 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगा, जिसका मासिक खर्च 700 रुपए से लेकर प्रीमियम 10,000 रुपए तक होगा। रिलायंस के इंटरनेट प्रोवाइडर सर्विस के क्षेत्र में उतरने के ऐलान के साथ ही इस क्षेत्र में पहले से मौजूद कंपनियों ने भी रिलायंस जियो गीगा फाइबर प्लान से मुकाबला करने की तैयारी शुरू कर दी है।

इन्हीं कोशिशों के तहत Hathway Broadband ने भी अपने एक नए प्लान का ऐलान कर दिया है। इस प्लान के तहत कंपनी 100Mbps की स्पीड के साथ 1TB डाटा (FUP) सिर्फ 699 रुपए प्रतिमाह में पा सकते हैं। हालांकि कंपनी यह प्लान फिलहाल सीमित शहरों में ही मुहैया करा रही है। इसके साथ ही यह प्लान 3 महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ मिल रहा है, जिसकी कुल कीमत 2097 रुपए एक साथ देने होंगे।

इस प्लान के साथ ही हैथवे ब्रॉडबैंड ने अपने Play Box Android TV Streaming Device का भी एक लिमिटेड पीरियड के लिए प्लान पेश किया है। इस डिवाइस की कीमत 899 रुपए रखी गई है, जिसमें सब्सक्रिप्शन मुफ्त है। इसके अलावा उपभोक्ता 2500 रुपए में एक माह के लिए नेटफ्लिक्स, दो महीने के लिए Zee5 और Yupp TV और एक साल के लिए Sun NXT का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। यदि उपभोक्ता नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन दो माह के लिए लेना चाहते हैं तो उन्हें 2,999 रुपए चुकाने होंगे।

बता दें कि बीते दिनों ACT फाइबरनेट ने ACT स्ट्रीम TV 4K नाम से एक स्ट्रीमिंग डिवाइस लॉन्च किया था। माना जा रहा है कि हैथवे ब्रॉडबैंड ने इसके के काउंटर में अपना स्ट्रीमिंग डिवाइस पेश किया है।

[bc_video video_id=”6071863554001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

रिलायंस जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो इसे लगवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए उपभोक्ताओं को जियो फाइबर की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। वहां संबंधित लिंक पर अपना पता बताकर अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि की जानकारी देनी होगी। इसके बाद उपभोक्ता के फोन पर एक ओटीपी आएगा। यहां रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इसके बाद जियो के सेल रिप्रजेंटेटिव की तरफ से उपभोक्ता को फोन किया जाएगा। यदि उपभोक्ता के इलाके में जियो फाइबर की सुविधा उपलब्ध है तो जियो के इंस्टॉलेशन इंजीनियर आकर ब्रॉडबैंड सिस्टम इंस्टॉल कर जाएंगे। इंस्टॉलेशन के 2 घंटे के अंदर ही सेवा शुरू हो जाएगी। बता दें कि आईडी के तौर पर उपभोक्ता को अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड के डॉक्यूमेंट देने होंगे।