रिलायंस जियो ने जियो फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए दो नए और किफायती प्लान को लॉन्च किया है। इन प्लान्स में ग्राहकों को 10 एमबीपीएस से लेकर 100 एमबीपीएस तक की स्पीड मिलेगी। इसके साथ ही 50 जीबी का डेटा भी मिलेगा। कंपनी ने 199 रुपए का वीकली टॉप अप प्लान और 351 रुपए का मंथली प्लान लॉन्च किया है।

जियो फाइबर 351 रुपए के प्लान में ग्राहकों को फ्री लोकल और एसटीडी कॉल्स, टीवी वीडियो कॉलिंग मिलेगी। जियो का यह प्लान 3 महीने, 6 महीने और 1 या 2 साल के लिए भी खरीदा जा सकता है। वाले प्लान में यूजर्स को 10 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से 50 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं अगर तय समय से पहले इंटरनेट डाटा खत्म हो जाने की सूरत में कंपनी ग्राहकों की इंटरनेट स्पीड को 1 एमबी प्रति सेकेंड कर देगी। यह प्लान जीएसटी के साथ ग्राहकों को 414.18 रुपये में मिलगा।

वहीं बात करें 199 रुपए के प्लान की तो इसमें ग्राहकों को 100 एमबीपीएस का अनिलिमिटेड डाटा मिलता है। इस वीकली प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (एसटीडी और लोकल) और कॉम्लिमेंट्री टीवी वीडियो कॉलिंग भी मिलती है। बता दें कि जियो फाइबर के मौजूदा प्लान 699 रुपये प्रति माह से शुरू होकर 8,499 रुपये तक जाते हैं। ऐसे में कंपनी के ये प्लान ग्राहकों के लिए सौगात से कम नहीं है।

नए ग्राहकों को ‘प्रीव्यू ऑफर’बंद: रिलायंस जियो ने नए ग्राहकों को दिया जाने वाले ‘प्रीव्यू ऑफर’ को बंद कर दिया है। हालांकि कंपनी के मौजूदा ग्राहक इस ऑफर का फायदा उठा सकेंगे। कंपनी ने तय किया है कि जियो फाइबर सर्विस के साथ जुड़ने वाले नए ग्राहकों को ‘प्रीव्यू ऑफर’ नहीं दिया जाएगा।

बता दें कि कंपनी ने जब प्रीव्यू ऑफर को शुरू किया था तो 4,500 और 2,500 रुपए की रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट अमाउंट तय किया था। कंपनी इसे ‘फ्री ऑफ कॉस्ट’ दे रही थी ताकि नए यूजर्स को जोड़ा जा सके। कंपनी ने लॉन्च के दौरान कहा था कि वह उन सब्सक्राइबर्स को जिन्होंने जियो फाइबर प्रीव्यू प्लान को चुना है उन्हें कुछ समय बाद पेड प्लान्स में माइग्रेट करेगी।