Reliance Jio, Jio Recharge, Jio Fiber Broadband: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने जियो फाइबर यूजर्स को अन्य बेनिफिट्स के साथ अब एक साल का अमेजन प्राइम (Amazon Prime) का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। याद दिला दें कि, अमेज़न प्राइम का सालाना सब्सक्रिप्शन 999 रुपये में मिलता है।
Reliance Jio Amazon Prime का बेनिफिट आखिर कौन-कौन से Jio Fiber यूजर्स को होगा, मतलब इसका लाभ किसे मिलेगा और किसे नहीं, आइए इस बात की आपको विस्तार से जानकारी देते हैं। याद करा दें कि अगले कुछ ही दिनों में अमेजन प्राइम पर अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) स्टारर गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo) रिलीज होने वाली है।
Reliance Jio Amazon Prime: इन यूजर्स को होगा लाभ
रिलायंस जियो अमेजन प्राइम का लाभ केवल उन्हीं जियो फाइबर यूजर को होगा जो जियो फाइबर गोल्ड (Jio Fiber Gold Plan) या उससे ऊपर का कोई भी jio broadband plan लेते हैं।
इसका मतलब Jio Fiber Diamond Plan, Jio Fiber Platinum, Jio Fiber Titanium Plans के साथ भी अमेजन प्राइम का फायदा मिलेगा। Jio Fiber Silver Plan और Jio Fiber Bronze Plan वाले यूजर को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
Reliance Jio Amazon Prime: ऐसे करें एक्टिवेट
मौजूदा जियो फाइबर यूजर जियो सेट-टॉप बॉक्स के जरिए अमेजन अकाउंट साइन-इन या नया अमेज़न अकाउंट क्रिएट कर वार्षिक अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट कर सकते हैं। यूजर चाहें तो MyJio app या Jio.com पर लॉग-इन करके भी सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट कर सकेंगे।

Jio Fiber Gold Plan: जानें Reliance Jio Fiber Plans के बारे में (फोटो- जियो)
अगर आप इस बात की जानकारी चाहते हैं कि जियो फाइबर डायमंड प्लान, Jio Fiber Platinum, जियो फाइबर टाइटेनियम प्लान, जियो फाइबर सिल्वर प्लान, Jio Fiber Bronze Plan, जियो फाइबर गोल्ड प्लान की कीमतें और इन Jio Plans के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स क्या हैं तो यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
नए अवतार के साथ 13 साल बाद लौट रहा Nokia का यह फोन, इस दिन होगा भारत में लॉन्च, जानें खासियतें
PAN Aadhaar Link: पैन को आधार से लिंक करने का तरीका है काफी आसान, ये है लिंक करने की आखिरी तारीख