Reliance Jio Fiber : Mukesh Ambani की टेलीकॉम कंपनी Reliance jio Fiber अपने हाईस्पीड इंटरनेट के लिए काफी लोकप्रिय है और अगर वर्क फ्रॉम होम या बच्चों की ऑनलाइन क्लास के लिए आप ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेना चाहते हैं तो यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं Reliance jio Fiber के सभी प्लान के बारे में।

Reliance Jio Fiber all plans

Reliance Jio Fiber के शुरुआती प्लान्स की बात करें तो सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये (बिना टैक्स) का है। इसका नाम ब्रॉन्ज है। इसमें यूजर्स को 30MBPS की स्पीड मिलती है, जो अनलिमिटेड है। इसमें अनलिमिडिटेड वॉयस कॉल की तो सुविधा है लेकिन इसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।

Jio fiber Plans Rs 699

जियो फाइबर में 699 रुपये में सिल्वर नाम का प्लान है, जिसमें 100MBPS की स्पीड मिलती है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिडिटे डाटा भी दिया जाता है। 399 रुपये के प्लान की तरह ही इसमें भी किसी भी ओटीटी ऐप्स की सुविधा नहीं है।

 
PlansInternet SpeedUnlimited VoiceOTT Apps
29930MBPSYesNO
699100MBPSYeSNO
999150MBPSYes14
1499300MBPSYes15
2499500MBPSYes15
39991GBPSYes15
84991GBPSYes15

Jio fiber Plans Rs 999

जियो फाइबर का एक हजार रुपये से में कम में आने वाला दूसरा प्लान है, जिसमें 150MBPS की स्पीड मिलती है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिनका मंथली सब्सक्रिप्शन लगभग एक हजार रुपये है।

Jio fiber Plans Rs 1499

जियो का एक हजार रुपये से ज्यादा कीमत में आने वाला एक अन्य प्लान है, जिसमें 300MBPS की स्पीड मिलती है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 15 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिनका मंथली सब्सक्रिप्शन लगभग 1500 रुपये का है।

Jio fiber Plans Rs 2499

जियो फाइबर के 2499 रुपये के इस प्लान में 500MBPS की स्पीड मिलती है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 15 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिनका मंथली सब्सक्रिप्शन लगभग 1650 रुपये है।

Jio fiber Plans Rs 3999

जियो फाइबर के 3999 रुपये के इस प्लान में 1GBPS की स्पीड मिलती है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 15 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिनका मंथली सब्सक्रिप्शन लगभग 1650 रुपये है।

Jio fiber Plans Rs 8499

जियो फाइबर के 8499 रुपये के इस प्लान में 1GBPS की स्पीड मिलती है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 15 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिनका मंथली सब्सक्रिप्शन लगभग 1800 रुपये है।