Jio Prepaid Plan: अगर आप एक रिलायंस जियो प्रीपेड यूजर हैं और ऐसा प्लान चाहते हैं जिसमें डेली डेटा के लिए कोई लिमिट ना हो? यानी एक ऐसा प्लान जिसमें आप हर दिन जितना चाहे उतना ‘हाई स्पीड’ डेटा इस्तेमाल कर सकें तो अच्छी खबर है। आज हम आपको बता रहे हैं मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली टेलिकॉम कंपनी जियो के एक ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में जिसमें हर दिन इस्तेमाल करने के लिए कोई डेली लिमिट नहीं है।

आमतौर पर जियो के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में डेली डेटा यूजेज के लिए 1 जीबी, 1.5 जीबी, 2 जीबी, 2.5जीबी जैसी लिमिट मिलती हैं। लेकिन कंपनी के पास एक ऐसा भी प्लान है जो यूनीक है और डेटा फ्रीडम के साथ आता है। रिलायंस जियो के इस प्रीपेड पैक की कीमत 296 रुपये है और इसमें हाई स्पीड डेली डेटा यूज करने के लिए कोई FUP (Fair Usage Policy) लिमिट नहीं है।

जसप्रीत बुमराह के पास कभी जूते खरीदने के नहीं थे पैसे, अब करोड़ों का घर व महंगी कारें…नेट वर्थ जान होंगे हैरान

Jio Rs 296 prepaid recharge plan, validity, benefits

रिलायंस जियो के 296 रुपये वाले प्लान को फ्रीडम प्लान (Freedom Plan) के तौर पर लॉन्च किया गया था। इस प्लान की सबसे अहम खासियत है कि 5G नेटवर्क इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है। यानी अगर आप जियो के 5जी नेटवर्क एरिया में हैं तो बिना टेंशन अनलिमिटेड डेटा खर्च कर सकते हैं। ध्यान रहे कि 5G डेटा एक्सेस के लिए आपके पास 5जी सपोर्ट वाला हैंडसेट होना जरूरी है।

Cheapest Portable AC: 2000 से कम में मिल रहा मिनी पोर्टेबल एयर कंडीशनर, फिट करने का झंझट खत्म, 90 फीसदी तक बिजली की बचत

आपको बता दें कि 296 रुपये वाले इस प्लान में 25 जीबी 4G डेटा ग्राहकों को मिलता है। सबसे खास बात है कि इस डेटा खर्च के लिए कोई डेली डेटा कैपिंग नहीं है यानी आप चाहें तो पूरा 35 जीबी डेटा एक दिन में ही खर्च कर सकते हैं। प्लान में मिलने वाले इस हाई-स्पीड 4जी डेटा के खत्म होने के बाद डेटा स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी।

जियो के दूसरे प्रीपेड रिचार्ज की तरह ही 296 रुपये वाले प्लान में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यह प्लान 100 एसएमएस हर दिन ऑफर करता है। इसके अलावा जियो ग्राहक इस प्लान के साथ JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे सब्सक्रिप्शन भी फ्री पा सकते हैं

आपको बता दें कि जियो के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान की कीमत 149 रुपये है।