Reliance Jio Recharge, Jio Prepaid Plans: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने Jio यूजर्स को झटका देते हुए इस साल के शुरुआत में लॉन्च किए अपने दो Jio Phone Plans को बंद कर दिया है। कौन-कौन से हैं ये दो जियो फोन प्लान्स, आइए आपको इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Jio Phone Plans: Reliance Jio 49 Plan
सबसे पहले बात रिलायंस जियो के 49 रुपये वाले जियो फोन प्लान की। इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की था लेकिन अब यह प्लान Reliance Jio की आधिकारिक वेबसाइट जियो डॉट कॉम और माय जियो ऐप (My Jio app) पर रीचार्ज के लिए लिस्ट नहीं है।
49 रुपये वाले जियो फोन प्लान के साथ यूजर को जियो टू जियो वॉयस कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट्स, 2GB 4जी डेटा और 25 एसएमएस दिए जाते थे।
Jio Phone Plans: Reliance Jio 69 Plan
अब बात रिलायंस जियो के 69 रुपये वाले प्लान की तो 49 रुपये वाले प्लान की तरह यह प्लान भी 14 दिनों की वैधता के साथ आता था। लेकिन अब ये प्लान भी जियो डॉट कॉम या फिर माय जियो ऐप पर रीचार्ज के लिए लिस्ट नहीं है।
69 रुपये वाले जियो फोन प्लान के साथ यूजर को जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट्स, 25 एसएमएस के साथ 7GB डेटा दिया जाता था।
अब जियो फोन के लिए सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान 75 रुपये (Jio Phone 75 Plan) का है। इस प्लान के साथ यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यदि आप इस प्लान के बारे में अधिक जानकारी जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
Flipkart पर Samsung Days Sale, इस दमदार स्मार्टफोन पर ऐसे होगी 4000 रुपये तक की बचत