एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो के वैसे तो ढेरों रिचार्ज प्लान हैं, जो 24 दिन से लेकर एक साल तक की वैलिडिटी देते हैं। लेकिन आज हम आपको एक किफायती रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है, लेकिन डेली का खर्चा 6.3 रुपये है।
जियो के इस रिचार्ज प्लान के तहत हर महीने रिचार्ज कराने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। रिलायंस जियो 2121 रुपये के रिचार्ज प्लान में 336 दिन की वैलिडिटी देता है। इस दौरान अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं।
जियो के 2121 रुपये के रिचार्ज प्लान के तहत कुल 504 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है, जिसमें डेली 1.5 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही डेली 100 Sms भी मिलते हैं। अगर आप ज्यादा डाटा वाले रिचार्ज प्लान खोज रहे हैं तो वे भी इसमें हैं।
डेली मिलेगा 2 जीबी डाटा
रिलायंस जियो के 2599 रुपये के रिचार्ज प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही इसमें डेली 2 जीबी डाटा और कुल प्लान में 10 जीबी एक्सट्रा डाटा मिलता है। इस प्लान में कुल 740 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार की एक साल तक की मेंबरशिप मिलती है।
अगर आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार की मेंबरशिप नहीं लेना चाहते हैं तो 2399 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉल व डेली 2 जीबी डाटा वाला प्लान है।
डेली मिलेगा 3 जीबी डाटा
एनुअल रिचार्ज प्लान में डेली 3 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS चाहिए तो 3499 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं। इसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें कुल 1095 जीबी डाटा मिलता है।