Reliance Jio के पास अपने ग्राहकों के लिए तीन ऐसे प्रीपेड प्लान हैं जिनकी वैलिडिटी 1 साल है। सालभर वैलिडिटी के साथ आने वाले जियो के इन प्रीपेड प्लान में 912 जीबी तक डेटा मिलता है। रिलायंस जियो ग्राहकों को कंपनी 2,545 रुपये, 2879 रुपये और 2999 रुपये वाले तीन प्लान ऑफर करती है जो 365 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं। आपको बताते हैं इन प्रीपेड प्लान में मिलने वाले सभी फायदों के बारेमें सबकुछ…

2,999 रुपये वाला जियो प्रीपेड प्लान
जियो के 2,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। जियो के इन सालाना प्रीपेड प्लान में हर दिन 2.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। यानी ग्राहक कुल 912.5 जीबी डेटा का फायदा इस प्लान में ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाला डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps रह जाती है। जियो के इस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल भी मिलती है। यानी देशभर में किसी भी नेटवर्क पर बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए नैशनल, रोमिंग और लोकल कॉल की जा सकती है। इस प्लान में 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं।

जियो के इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए फ्री मिलता है। इसके अलावा जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड सब्सक्रिप्शन भी फ्री है।

2,879 रुपये वाला जियो प्रीपेड प्लान
जियो के 2,879 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। यानी ग्राहक कुल 730 जीबी डेटा का फायदा इस प्लान में ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने का बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन की भी सुविधा है।

रिलायंस जियो ग्राहकों को प्लान में जियो टीवी, जियोसिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

2,545 रुपये वाला जियो प्रीपेड प्लान
जियो के इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 336 दिन है। प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। यानी ग्राहक कुल 504 जीबी डेटा का फायदा इस प्लान में ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं।

प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड की सुविधा भी मिलती है।