रिलायंस जियो ने अपने 149 रुपए वाले रिचार्ज में बदलाव की घोषणा की है। यूजर्स इस रिचार्ज में अब नॉन जियो कॉलिंग के लिए आईयूसी मिनट का भी लाभ उठा सकेंगे। बता दें कि जियो ने हाल में घोषणा की थी कि कंपनी IUC यानी इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज के चलते नॉन जियो नंबर पर कॉलिंग के बदले में चार्ज लेगी। भारत में आईयूसी चार्ज 6 पैसा प्रति मिनट की दर से है। नए 149 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को 300 नॉन जियो कॉलिंग मिनट मिलेंगे। हालांकि कंपनी ने इसके बदले में रिचार्ज की वैलिडिटी कम कर इसे 24 दिन कर दिया है, जो कि पूर्व में 28 दिन थी।
इस तरह नए प्लान में ग्राहकों को अब जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, 300 मिनट नॉन जियो कॉलिंग के लिए मिलेंगे। 1.5 जीबी डेली 4जी डेटा मिलेगा और रिचार्ज की वैलिडिटी तक हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। ऐसे में हमने आपकी सुविधा के लिए एयरटेल और वोडाफोन के इसी मूल्य के आसपास के रिचार्ज की तुलना करने की कोशिश की है ताकि आप जान सकें कि कौन सा रिचार्ज आपके लिए बेहतर हो सकता है।
एयरटेल का 129 और 169 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
28 दिन की वैलिडिटी वाला एयरटेल का 129 रुपए वाला रिचार्ज प्लान दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों के लिए उपस्थित है। कंपनी ने अपने इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देने की पेशकश की है। खास बात है कि इस प्लान में आपको IUC कॉलिंग के लिए अलग से रिचार्ज भी नहीं कराना होगा। इसके अलावा यूजर्स को डेली को 300 लोकल और एसटीडी एसएमएस मिलेंगे। यूजर्स एयरटेल Xstream एप का भी लाभ उठा सकते हैं। Xstream में लाइव टीवी चैनल और फिल्मों के अलावा टीवी शो भी देखे जा सकते हैं।
कंपनी ने 169 रुपए वाले रिचार्ज में ग्राहकों को अच्छे विकल्प देने की कोशिश की है। इसमें भी ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा होगी और अलग से आईयूसी रिचार्ज नहीं कराना होगा। इस रिचार्ज में ग्राहकों को डेली 1 जीबी डेटा मिलेगा और 100 एसएमएस मिलेगी। इसके साथ ही रिचार्ज की वैलिडिटी 28 दिन होगी। इस प्लान में भी ग्राहक Xstream एप एक्सेस कर सकते है। ऐसे में अगर जियो के 149 वाले रिचार्ज और एयरटेल के 169 वाले रिचार्ज प्लांस की तुलना करें तो एयरटेल चार दिन की अधिक वैलिडिटी दे रहा है। हालांकि एयरटेल की डेटा लिमिट डेली एक जीबी है जबकि जियो ने 1.5 जीबी 4जी डेटा देने की पेशकश की है।
वोडाफोन के 129, 139, 149 और 169 रुपए के रिचार्ज प्लांस के बारे में भी जानिए
वोडाफोन ने 170 रुपए के आसपास के कई रिचार्ज प्लांस ग्राहकों के लिए पेश किए हैं। हालांकि कंपनी के रिचार्ज सभी सर्कल में फिट नहीं बैठते। वोडाफोन ने 129 रुपए वाले रिचार्ज में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी देने की पेशकश की है और इसमें अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग की सुविधा होगा। ग्राहक रोमिंग कॉल भी फ्री में कर सकेंगे, इसके अलावा डेली 300 एसएमएस भी मिलेंगे। इस रिचार्ज में 2 जीबी 3जी या 4जी इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।
कंपनी के 139 रुपए वाले प्लान की बात करें तो ग्राहकों को 3 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग और रोमिंग की सुविधा होगी। यूजर्स भारत में कहीं भी डेली 300 एसएमएस भी कर सकेंगे।
वोडाफोन के 149 रुपए वाला प्लान दिल्ली-एनसीआर के यूजर्स के वैलिड है। इसमें अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग की सुविधा होगी। डेली एक जीबी इंटनेट डेटा मिलेगा और 100 एसएमएस की सुविधा भी होगी। मगर रिचार्ज की वैलिडिटी 21 दिन होगी। वहीं 169 रुपए वाले रिचार्ज में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग फ्री कॉलिंग की सुविधा होगी। डेली 100 एसएमएस मिलेंगे और वैलिडिटी 28 दिन होगी। इस प्लान में ग्राहक वोडाफोन पे एप एक्सेस कर सकेंगे।