रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया (Vi) और एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स अक्सर मंथली रिचार्ज कराते हैं, जिसकी वेलिडिडी 28 दिन होती है। लेकिन आज हम सालाना प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। एयरटेल और वोडाफोन 1500 रुपये से कम में एनुअल प्लान्स दे रहे हैं, जिनका रोजाना का खर्चा लगभग 4 है।

एयरटेल के एनुअल प्लान

एयरटेल के एनुअल प्लान्स की बात करें तो इसमें शुरुआती कीमत 1498 रुपये है, जिसमें अनलिमिटेड कॉल और कुल 24 जीबी इंटरनल डाटा मिलता है। इस रिचार्ज प्लान्स में Mobile Edition Free Trial वर्जन 30 दिनों के लिए मिलेगा। हेलो ट्यूंस का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा एक अन्य प्लान्स 2498 रुपये है, जिसमें प्रतिदिन 2जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा। इसमें डेली 100Sms भी मिलेंगे। इसकी वेलिडिटी 365 दिनों की है।

वोडाफोन के एनुअल प्लान

वोडाफोन एयरटेल की तरह ही 1500 रुपये से कम में एक एनुअल प्लान्स दे रहा है, जिसमें 1499 रुपये में 365 दिनों की वेलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही इसमें 24 जीबी इंटरनेट भी मिलता है। इस प्लान्स में कुल 3600 Sms भी मिलेंगे।

एयरटेल का एक 2399 रुपये का प्लान है, जिसमें अनलिमिटेड कॉल और डेली 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा भी मिलेगा। साथ ही इसमें एक साल के लिए जी5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलेगा।

रिलायंस जियो के एनुअल प्लान

रिलायंस जियो 2121 रुपये में एक एनुअल प्लान दे रहा है, जिसमें डेली 1.5जीबी डाटा और डेली 100 Sms मिलते हैं। साथ ही इस प्लान्स में जियो टीवी और जियो सिनेमा का सब्क्रिप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा एक 2599 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जिसमें डेली 2जीबी इंटरनेट डाटा और कुल प्लान्स में 10जीबी अतिरिक्त डाटा मिलेगा। इसमें 100 sms मिलेंगे। यह प्लान्स अनलिमिटेड कॉल के साथ आता है।