रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) के ढेरों रिचार्ज प्लान हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में, जिनमें डेली 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इन प्लान की शुरुआत 28 दिन की वैलिडिटी के साथ होती है। अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग कीमत वाले रिचार्ज प्लान हैं।

रिलायंस जियो के 1.5जीबी डाटा वाले प्लान

रिलायंस जियो का 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा वाला प्लान 199 रुपये से शुरू होता है। इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिन की है। इसमें अनलिमिटेड कॉल व डेली 100Sms मिलते हैं। इसके अलावा एक 399 रुपये का प्लान है, जिसकी वेलिडिटी 56 दिनों की है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल व 1.5 जीबी डाटा मिलेगा।

एयरटेल के 1.5 जीबी डाटा वाले प्लान

एयरटेल में 249 रुपये का प्लान है, जिसमें डेली 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज भी मिलते हैं। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसके अलावा एक 279 रुपये का प्लान है, जिसमें 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है और इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है। इस प्लान में 4 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस भी है।

वोडाफोन के 1.5 जीबी डाटा वाले प्लान

वोडाफोन 249 रुपये में डेली 1.5 जीबी डाटा, रोजाना 100 sms और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। इस प्लान में बिंज ऑल नाइट की सुविधा है, जिसके तहत रात के 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक बिना इंटरनेट पैक के भी डाटा इस्तेमाल किया जा सकता है।

वोडाफोन में 399 रुपये का प्लान है, जिसकी वैलिडिटी 56 दिनों की है। इस प्लान में डेली 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉल व रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेंगे। इसमें भी बिंज ऑल नाइट का पैक है। इस प्लान में 5जीबी एक्सट्रा डाटा भी है।