Reliance Jio ने सितंबर 2016 में अपनी लॉन्चिंग के साथ ही अपने यूजर्स को फ्री कॉलिंग का तोहफा दिया था। 4G Volte नेटवर्क तकनीक से लैस जियो को इस फ्री कॉलिंग के ऑफर का फायदा भी मिला और बड़ी तेजी से रिलायंस जियो का सब्सक्राइबर्स बेस बढ़ा। हालांकि बीते दिनों जियो ने अपने यूजर्स से एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया यूजर्स के नंबर पर कॉल करने पर 6 पैसे प्रति मिनट की दर से IUC(Interconnect Uses Charge) चार्ज वसूलने का ऐलान किया है। इसे लेकर वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और जियो तीनों सोशल मीडिया पर भीड़ गए और एक दूसरे को ट्रोल करने लगे।
Reliance Jio द्वारा फ्री कॉलिंग को लेकर लिए गए यू टर्न पर चुटकी लेते हुए एयरटेल ने एक छोटी सी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया शेयर की। इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए एयरटेल ने लिखा “कुछ के लिए, असीमित का मतलब कुछ और होता है। हमारे लिए, असीमित वॉयस कॉल का हमेशा सही मायने में असीमित वॉयस कॉल ही है। अब एयरटेल पर जाएं।”
For some, unlimited means something else. For us, unlimited voice calls have always meant truly unlimited voice calls. Switch to Airtel now. https://t.co/Xd7kpsF8ky#AbTohSahiChuno pic.twitter.com/eiiKGzmqs9
— airtel India (@airtelindia) October 10, 2019
Relax, there will be no charges on Vodafone calls to other networks. So keep enjoying what we promised you – truly free calls on Vodafone unlimited plans.
Spread the news and share this link with friends and family who wish to join Vodafone: https://t.co/qAlV1Sgvhr pic.twitter.com/fuMGdPq1ml
— Vodafone (@VodafoneIN) October 10, 2019
क्लिप में एक समीकरण दिखाया गया है जो कहता है कि फ्री प्रति मिनट 6 पैसे के बराबर नहीं होता। एक अन्य ट्वीट में, एयरटेल ने लिखा, “जब हम असीमित कॉलिंग कहते हैं, तो हमारा मतलब बस यही होता है।” एयरटेल के वोडाफोन आइडिया ने भी ट्वीट कर जियो को ट्रोल किया। वोडाफोन आइडिया ट्वीट में कहा “रिलेक्स, अन्य नेटवर्क पर वोडाफोन कॉल पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। तो जो हमने आपसे वादा किया था उसका आनंद लें – वोडाफोन असीमित योजनाओं पर वास्तव में मुफ्त कॉल हैं।”
Happy to charge?#IUC #JioDigitalLife #LifeIsBeautiful #JioOnIUC pic.twitter.com/zOYMTCDYx1
— Reliance Jio (@reliancejio) October 12, 2019
जैसा कि उम्मीद की जा रही थी, रिलायंस जियो ने सिलसिलेवार ट्वीट्स के साथ दोनों ऑपरेटरों पर जवाबी हमला बोला। एयरटेल पर कटाक्ष करते हुए, रिलायंस जियो ने एक ट्वीट में कहा, “भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) विनियमों के अनुसार इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेज (IUC) के रूप में हर बार जब जियो ग्राहक दूसरे ऑपरेटर के ग्राहक को आउटगोइंग कॉल करता है, तो उस ऑपरेटर को 6 पैसे/मिनट का भुगतान किया जाता है।” जियो ने बाते कि पिछले तीन साल में उसने प्रतिद्वंद्वी नेटवर्क को लगभग 13,500 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।