देश में टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को अलग-अलग तरह के प्रीपेड प्लान ऑफर करती हैं। बात करें डेली मिलने वाले डेटा की तो सभी कंपनियों के प्रीपेड प्लान में हर दिन अधिकतम 3 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। ऐसे मोबाइल यूजर्स जिन्हें अपने स्मार्टफोन पर ऑनलाइन पढ़ाई, गेमिंग या काम के लिए ज्यादा डेटा की जरूरत होती है उनके लिए 3 जीबी डेली डेटा प्लान फायदेमंद रहता है। आज हम आपको Reliance Jio, Airtel और Vi के ऐसे प्लान्स के बारे में बताएंगे जिनमें हर दिन 3 जीबी डेटा मिलता है।
Reliance Jio के 3 जीबी डेली डेटा वाले रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो के 419 रुपये वाले प्लान, 601 रुपये, 1,199 रुपये और 4,119 रुपये वाले प्लान में 3 जीबी डेली डेटा ऑफर किया जाता है। सबसे पहले बात 419 रुपये वाले जियो प्लान की जिसमें 3 जीबी डेली डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल व 100 एसएमएस हर दिन दिया जाता है।
वहीं 601 रुपये वाले प्लान में 3 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन ऑफर की जाती है। यूजर्स को इस प्लान में अतिरिक्त 6 जीबी डेटा भी दिया जाता है। इस प्लान में कंपनी डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल OTT का सालभर का सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर करती है।
इसके अलावा कंपनी 84 दिनों की वैलिडिटी वाले 1,199 रुपये वाले प्लान में भी हर दिन 3 जीबी डेटा ऑफर करती है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी के पास मौजूद 4,119 रुपये वाले प्लान में भी हर दिन 3 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है और ग्राहक अनलिमिटेड वॉइस कॉल व 100 एसएमएस हर दिन इस्तेमाल कर सकते हैं।
Airtel के 3 जीबी डेली डेटा वाले रिचार्ज प्लान
एयरटेल के पास हर दिन 3 जीबी डेली डेटा वाले कई प्लान मौजूद हैं। टेलिकॉम कंपनी 599 रुपये में 3 जीबी डेटा हर दिन देती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस हर दिन और डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल प्लैटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
इसके अलावा एयरटेल 699 रुपये वाला रिचार्ज प्लान भी ऑफर करती है। इसमें हर दिन 3 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है और इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं।
Vi के हर दिन 3 जीबी डेली डेटा वाले रिचार्ज प्लान
वोडाफोन आइडिया के पास भी 3 जीबी हर दिन डेटा वाले कई प्लान मौजूद हैं। सबसे पहले बात 475 रुपये वाले Vi प्लान की, इसमें 3 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल व 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं।
Vi के 699 रुपये वाले प्लान में 3 जीबी डेटा हर दिन मिलता है जिसकी वैलिडिटी 56 दिन है। प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन ऑफर किया जाता है।
इसके अलावा Vi के पास दो और प्लान हैं जिनमें 3 जीबी डेटा हर दिन मिलता है और इनकी कीमत क्रमशः 601 और 901 रुपये है। 601 रुपये वाले प्लान में 3 जीबी डेटा हर दिन, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। हर दिन मिलने वाले 3 जीबी डेटा के अलावा ग्राहकों को 16 जीबी अतिरिक्त डेटा भी ऑफर किया जाता है। वहीं 901 रुपये वाले प्लान में भी 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिन है। खास बात है कि Vi के इन दोनों प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है।