Reliance Jio Air Fiber 888 rupees Plan: रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। इसी टेलिकॉम कंपनी ने देश में सबसे सस्ते दाम पर डेटा प्लान लॉन्च कर तहलका मचा दिया था। जियो की शुरुआत से लेकर अब तक कई साल गुजर चुके हैं और अब टेलिकॉम इंडस्ट्री नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुकी है। Jio और Airtel ने 5G नेटवर्क लॉन्च कर दिया है। देश में इंटरनेट कनेक्शन अधिकतर लोगों के लिए अब एक जरूरत बन गया है। शायद इसी को ध्यान में रखते हुए जियो ने ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए ‘Ultimate Streaming Plan’ लॉन्च किया है।

जियो के इस नए प्लान की कीमत 888 रुपये है और इसमें Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और JioCinema जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। आपको बताते हैं नए 888 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के बारे में…

फिट करने का झंझट खत्म! कहीं भी उठाकर ले जाएं सस्ता Portable AC, सेल में झमाझम मॉनसून ऑफर, दीवार या खिड़की पर लगाने की टेंशन नहीं

888 रुपये वाला Jio AirFiber प्लान

888 रुपये की कीमत वाले नए जियो प्लान में जियो एयरफाइबर और जियो फाइबर सब्सक्राइबर्स को स्पीड और कॉन्टेन्ट का मजा मिलता है। यूजर्स इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान में 30Mbps तक डाउनलोड स्पीड ऑफर की जाती है।

जियो के इस प्लान के साथ 15 पॉप्युलर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platforms) का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इनमें जियोसिनेमा प्रीमियम (JioCinema Premium), Netflix (Basic), Prime Video(Lite) और Disney+Hotstar जैसे ऐप्स शामिल हैं। इसका मतलब है कि सब्सक्राइबर्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर मूवीज, टीवी शोज, डॉक्युमेंटरी समेत सभी कॉन्टेन्ट का फायदा अतिरिक्त पैसे दिए बिना ले सकते हैं।

Best Waterproof Smartphones: पानी में भी खराब नहीं होंगे ये पावरफुल स्मार्टफोन्स, देखें टॉप वॉटरप्रूफ फोन्स की लिस्ट

जो रिलायंस यूजर्स इस प्लान का ऐनुअल रिचार्ज कराते है उन्हें 30 दिन और 6 महीने का रिचार्ज कराने पर 15 दिन का फ्री अतिरिक्त फायदा मिलेगा।

बता दें कि जियो एयरफाइबर सब्क्राइबर्स के पास 599 रुपये, 899 रुपये और 1199 रुपये के प्लान भी हैं। इन प्लान में क्रमशः 30Mbps, 100Mbps और 100Mbps की स्पीड से 1000GB डेटा मिलता है।

कैसे मिलेगा जियो एयफाइबर कनेक्शन? (How to get Jio AirFiber connection)

जियो एयरफाइबर कनेक्शन पाने के लिए सबसे पहले यह पता करें कि आपके एरिया में जियो एयरफाइबर सर्विस उपलब्ध है या नहीं। आपको जियो की वेबसाइट और MyJio ऐप से यह जानकारी मिल जाएगी। आप चाहें तो मिस्ड कॉल, जियो की वेबसाइट, माय जियो ऐप या जियो स्टोर जाकर इस बात की जानकारी ले सकते हैं। इसके बाद अपनी डिटेल्स प्रोवाइड कराएं और प्लान चुनें।

अप्रूव होने के बाद जियो की तरफ से इंस्टॉलेशन शेड्यूल किया जाएगा। कंपनी हो सकता है कि आपसे इंस्टॉलेशन फी वसूल ले लेकिन अकसर ऐनुअल प्लान लेने पर इंस्टॉलेशन फी माफ कर दी जाती है।