Reliance Jio के पास अपने टेलिकॉम ग्राहकों के लिए कई सारी कैटिगिरी में प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान मौजूद हैं। कंपनी के पास Annual Plan, Prepaid plan, Postpaid Plan, Top up, 4G Data Voucher, Popular Plan, Top Trending Plan मिलते हैं। क्या आपको रिलायंस जियो के किफायती वैल्यू प्लान के बारे में पता है? हम आपको बता रहे हैं रिलायंस जियो के 3 ऐसे प्लान के बारे में जो Value कैटिगिरी में आते हैं। इन प्लान की शुरुआत 199 रुपये से होती है।
1,599 रुपये वाला रिलायंस जियो वैल्यू प्लान
रिलायंस जियो के 1,559 रुपये वाले वैल्यू प्लान की वैलिडिटी 336 दिन है। जियो के इस प्लान में 24GB हाई-स्पीड 4G डेटा मिलता है। इस डेटा के खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। जियो के इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। इस प्लान में ग्राहक देशभर के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल मिलती है। जियो के इस प्लान में कुल 3600 SMS ऑफर किए जाते हैं।
रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान में जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
395 रुपये वाला रिलायंस जियो वैल्यू प्लान
रिलायंस जियो के 395 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 6GB हाई-स्पीड 4G डेटा ऑफर किया जाता है। इस डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है। जियो के इस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। इसके अलावा इस किफायती पैक में 1000 SMS फ्री मिलते हैं।
रिलायंस जियो के इस प्रीपेड प्लान में जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर किया जाता है।
199 रुपये वाला रिलायंस जियो वैल्यू प्लान
रिलायंस जियो के 199 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्रीपेड पैक में 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में मिलने वाले डेटा के बाद ग्राहक 64Kbps स्पीड पर डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है, जिसका मतलब है कि ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड एसटीडी, लोकल और रोमिंग कॉल कर सकते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 300 एसएमएस फ्री मिलते हैं।
रिलायंस जियो के इस प्लान में जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।