Reliance Jio के पास Postpaid Plus Service के तहत कुल 5 प्लान मौजूद हैं। कंपनी 399 रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 1,499 रुपये तक के पोस्टपेड प्लस प्लान ऑफर करती है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो ने शुरू के कुछ सालों में प्रीपेड प्लान पर जोर दिया था, लेकिन अब पिछले 2 साल में कंपनी लगातार अपनी पोस्टपेड सर्विस पर ध्यान दे रही है। कंपनी का इरादा बेहतर सेवाएं और सुविधाएं देकर ज्यादा से ज्यादा पोस्टपेड ग्राहक बनाने पर है। 999 रुपये वाले जियो प्लान में 200 GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। इसके अलावा 500GB डेटा रोलओवर की भी सुविधाएं हैं। जानिए Jio के 999 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के बारे में सबकुछ…

999 Rupees Reliance Jio Postpaid Plus Plan

जियो के 999 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की वैलिडिटी एक बिल साइकल यानी 28 दिन है। इस पोस्टपेड प्लान में कुल 200 जीबी डेटा मिलता है। इस डेटा के खत्म होने के बाद इंटरनेट इस्तेमाल करने पर 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से चार्ज देना होता है।

रिलायंस जियो के इस पोस्टपेड प्लान में 500 जीबी डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है। यानी अगर किसी महीने आपके 200 जीबी डेटा में से पूरा खर्च नहीं हुआ तो आपको वह डेटा अगले महीने क्रेडिट कर दिया जाएगा।

जियो पोस्टपेड प्लस सर्विस के इस प्लान में एक रेगुलर सिम कार्ड के अलावा 3 अतिरिक्त सिम कार्ड भी मिलते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग की सुविधा मिलती है। जियो का यह प्लान 100 एसएमएस हर दिन ऑफर करता है।

बात करें OTT सब्सक्रिप्शन की तो जियो का यह पोस्टपेड प्लान पॉप्युलर ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री देता है। ग्राहकों को प्लान में नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार, जियोटीवी, जियोसिक्योरिटी और जियो क्लाउड की मेंबरशिप फ्री मिलती है। इस प्लान में प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए वैलिड होती है। गौर करने वाली बात है कि जियो के 999 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को लेने पर JioPrime के लिए 99 रुपये चुकाने होते हैं।

इसके अलावा जियो के पास 799 रुपये और 599 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान भी हैं जो क्रमशः 150 और 100 जीबी डेटा ऑफर करते हैं। इन प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, एसएमएस की सुविधा मिलती है। इन दोनों ही प्लान में रेगुलर सिम कार्ड के अलावा अतिरिक्त सिम कार्ड भी ऑफर किए जाते हैं।

रिलायंस जियो पोस्टपेड प्लस प्लान में 1,499 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान भी ऑफर किए जाते हैं। इन प्लान में क्रमशः 300 जीबी और 75 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। लेकिन इनमें कोई अतिरिक्त सिम कार्ड नहीं दिया जाता है।