Reliance Jio Prepaid Plan: रिलायंस जियो के पास अलग-अलग कैटिगिरी वाले कई रिचार्ज प्लान हैं। जियो के पास अपने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से 1GB, 1.5GB, 2GB, 2.5GB, 3GB डेली डेटा वाले कई पैक हैं। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली Reliance Jio के पास 800 रुपये से कम में 749 रुपये और 719 रुपये वाले प्रीपेड प्लान हैं। आपको बताते हैं इन दोनों प्लान में क्या-क्या बेनिफिट ऑफर किए जा रहे हैं।
749 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
रिलायंस जियो के 749 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 90 दिन है। इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। यानी ग्राहक कुल 180 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में मिलने वाले डेली डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
जियो के इस रिचार्ज पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। यानी यूजर्स देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल एसटीडी और वॉइस कॉल कर सकते हैं। ग्राहकों को हर दिन 100 एसएमएस भी इस प्लान में फ्री मिलते हैं।
जियो के इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। 5G नेटवर्क चला रहे यूजर इस प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा खर्च कर सकते हैं।
719 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
रिलायंस जियो के 719 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस प्लान में 2 जीबी डेली डेटा के हिसाब से कुल 168 जीबी डेटा मिलता है। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद ग्राहक 64Kbps की स्पीड से डेटा खर्च कर सकते हैं।
जियो का यह प्लान देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड एसटीडी और वॉइस कॉल ऑफर करता है। इस रिचार्ज पैक में हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं।
रिलायंस जियो के इस पैक में जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्यॉरिटी और जियोक्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। 5जी सर्विसेज का इस्तेमाल कर रहे ग्राहक इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा चला सकते हैं।