Reliance Jio Recharge vs Airtel Recharge Plans: आप भी अगर 600 रुपये से कम में 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं तो हम आज आपको 599 रुपये वाले Jio Plan और 598 रुपये वाले Airtel Plan के बीच अंतर और समानताओं के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराएंगे।

Reliance Jio Plans: Jio 599 Plan: इस रिलायंस जियो प्लान के साथ यूज़र्स को प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3000 मिनट्स मिलेंगे। इस प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं।

इस Jio Prepaid Plan के साथ यूज़र्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसका मतलब ये प्लान यूज़र्स को कुल 168GB डेटा ऑफर करता है। इस प्लान के साथ Jio Cinema समेत अन्य जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।

Airtel Prepaid Plans: Airtel 598 Plan

इस एयरटेल प्लान के साथ हर दिन 1.5GB डेटा दिया जाता है और इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इसका मतलब यूज़र्स को ये प्लान कुल 126GB डेटा ऑफर करता है।

किसी भी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। इस प्लान के साथ कुछ अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं जैसे की फ्री हेलो ट्यून, Airtel Xstream Premium, विंक म्यूज़िक, 1 साल की वैलिडिटी के साथ Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स और FasTag की खरीदी पर 150 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।

अंतर और समानताएं

रिलायंस जियो और एयरटेल के इन दोनों प्लान्स के बीच मुख्य अंतर आपको डेटा में देखने को मिलेगा, जियो प्लान आपको हर रोज 2 जीबी डेटा तो वहीं दूसरी तरफ एयरटेल प्लान आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy F41 समेत 15 हजार से कम में मिलेंगे 6GB रैम वाले ये दमदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

इसके अलावा एयरटेल प्लान में किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है तो वहीं जियो प्लान में जियो से अन्य नेटवर्क पर एफयूपी लिमिट के साथ 3000 मिनट्स दिए जाते हैं। दोनों प्लान्स के बीच समानता ये है की दोनों ही प्लान्स 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं और दोनों ही प्लान्स में हर रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं।

ये भी पढ़ें- Vi Plans: हर रोज 4GB डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर वाले शानदार प्लान्स, कीमत 299 रुपये से शुरू