Reliance Jio Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनियों के बीच पिछले लंबे समय से प्राइस वार चल रही है, ऐसे में हर कंपनी अपने यूज़र्स को ज्यादा सुविधाएं कम कीमत में देने की कोशिश करती हैं। इसी कड़ी में अब Jio ने अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए एक नया 598 रुपये वाला प्लान लॉन्च कर दिया है।
598 रुपये वाला ये नया Jio Prepaid Plan मार्केट में जियो की प्रतिद्वंदी कंपनी Airtel और Vi (Vodafone Idea) के 599 रुपये वाले प्लान को टक्कर देगा। आइए जानते हैं की नए रिलायंस जियो प्लान में यूज़र्स के लिए क्या-क्या बेनिफिट्स हैं, साथ ही एयरटेल और वीआई प्लान्स में यूज़र्स को कौन-कौन से बेनिफिट्स कितने दिनों की वैलिडिटी के साथ दिए जाते हैं।
Jio 598 Plan
सबसे पहले बात करते हैं रिलायंस जियो के 598 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में। इस जियो प्लान के साथ यूज़र को हर रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है। डेटा लिमिट समाप्त होने पर स्पीड घटकर 64Kbps कर दी जाएगी।
जियो टू जियो अनलिमिटेट कॉल के अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 2000 मिनट्स दिए जाएंगे। इस प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी।
वैलिडिटी और अन्य बेनिफिट्स
ये तो हुई बात डेटा, कॉलिंग और एसएमएस की अब बात करते हैं प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स के बारे में। IPL 2020 से ठीक पहले इस प्लान को यूज़र्स के लिए उतारा गया है, बता दें की इस प्लान में 399 रुपये वाला Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।

Jio Cinema समेत अन्य जियो ऐप्स का भी फ्री एक्सेस मिलेगा। बता दें की ये जियो प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ उतारा गया है, इसका मतलब इस प्लान में कुल 112GB डेटा दिया जाता है।
Airtel 599 Plan
599 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ यूजर को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, साथ में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं।
अन्य बैनिफिट्स और वैलिडिटी
इस प्लान के साथ 56 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में एक या फिर दो नहीं बल्कि 6 अन्य बेनिफिट्स ऑफर किए जाते हैं। रिलायंस जियो की तरह इस Airtel Plan के साथ भी डिज़नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का एक्सेस मिलता है और इसकी वैलिडिटी 1 साल है।

इसके अलावा Airtel Xstream Premium, अनलिमिटेड चेंज के साथ फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूज़िक, Shaw Academy का एक साल का फ्री ऑनलाइन कोर्स और FasTag की खरीदी पर 150 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है। जियो की तरह ये प्लान भी कुल 112GB डेटा ऑफर करता है।
Vi 599 Plan
वैलिडिटी के मामले में वीआई यानी वोडाफोन आइडिया का ये प्लान एयरटेल और रिलायंस जियो से आगे है। 599 रुपये वाला प्लान यह 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है लेकिन इस प्लान के साथ यूज़र को हर रोज 1.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा।

किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। ध्यान दें की इस प्लान के साथ वेब/एप एक्सक्लूसिव ऑफर के तहत 5GB एक्सट्रा डेटा ऑफर किया जा रहा है। ये प्लान डेटा के लिहाज से सबसे आगे है क्योंकि इस प्लान में यूज़र्स को कुल 131GB डेटा ऑफर किया जा रहा है।