Reliance Jio Prepaid Plans: आप भी अगर रिलायंस जियो यूजर हैं तो हमारी आज की यह खबर खास आप लोगों के लिए है। वैसे तो Jio के पास कई प्रीपेड प्लान्स मौजूद हैं लेकिन हम आज आपको कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में जानकारी देंगे जिनके साथ कंपनी बोनस या फिर कह लीजिए एक्सट्रा डेटा प्रदान करती है। कंपनी के पास ऐसे फिलहाल तीन प्लान्स मौजूद हैं।

Jio 401 Plan: 401 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान में यूजर को प्रतिदिन 3 जीबी डेटा तो मिलता ही है लेकिन साथ ही यह प्लान यूजर्स को 6 जीबी एक्सट्रा हाई-स्पीड बोनस डेटा भी ऑफर किया जाता है।

इस प्लान में जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 मिनट्स मिलते हैं। प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ Disney Plus Hotstar सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

Jio 777 Plan: इस Jio Plan में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है। यूजर्स को इस प्लान में कुल 131 जीबी डेटा (126 जीबी डेटा के साथ 5 जीबी एक्सट्रा बोनस डेटा) दिया जाता है।

जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 3000 मिनट्स और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान के साथ भी 399 रुपये की कीमत वाला Disney+ Hotstar का एक्सेस मिलता है।

Jio 2599 Plan: इस प्लान में हर रोज 2 जीबी डेटा के अलावा 10 जीबी एक्सट्रा हाई-स्पीड बोनस डेटा दिया जाता है। जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12000 मिनट्स दिए जाते हैं। हर दिन 100 एसएमएस भी यूजर्स को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- Reliance Jio Plans: हर रोज इन प्लान्स में मिलेगा 3GB डेटा, देखें पूरी लिस्ट और जानें बेनिफिट्स

इस प्लान में कुल 740GB डेटा ऑफर किया जाता है, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इस Jio Plan के साथ भी Disney+ Hotstar का फ्री एक्सेस ऑफर किया जाता है। ऊपर बताए गए सभी जियो प्लान्स के साथ Jio Cinema समेत अन्य जियो एप्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है।