Reliance Jio 3GB Per Day Plans, Jio Recharge Plans: आपका भी मोबाइल डेटा अगर आधे ही दिन में खत्म हो जाता है और आप ऐसे में हर रोज 3 जीबी डेटा वाला प्लान तलाश रहे हैं तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको 3 जीबी डेटा वाले Jio Prepaid Plans के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, साथ ही इनके साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी के बारे में भी बताएंगे।
Reliance Jio Plans: Jio 349 Plan Details: रिलायंस जियो के पास 350 रुपये से कम कीमत में एक शानदार प्लान है और इस जियो प्लान की कीमत 349 रुपये है। इस Jio Plan के साथ प्रीपेड यूज़र्स को प्रतिदिन 3 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, इसका मतलब इस प्लान में कुल 84GB डेटा मिलेगा।
इसके अलावा जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स भी मिलते हैं। इस प्लान के साथ हर दिन 100 एसएमएस मिलेंगे। Jio Cinema समेत अन्य जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जाता है।
Jio 401 Plan
401 रुपये वाले Reliance Jio Prepaid प्लान के साथ प्रतिदिन 3 जीबी डेटा तो मिलेगा ही लेकिन साथ ही 6 जीबी एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है। जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल के अलावा अन्य नेटवर्क के लिए 1000 मिनट्स और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं।
इस जियो प्लान की एक खास बात है और वो यह है की 401 रुपये वाले इस प्लान के साथ 1 साल के लिए Disney Plus Hotstar का मुफ्त एक्सेस भी ऑफर किया जा रहा है।
मिलेगी इतने दिनों की वैलिडिटी
401 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है, इसका मतलब इस पैक में यूज़र्स को कुल 90GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। जियो सिनेमा समेत अन्य जियो ऐप्स का भी आपको फ्री एक्सेस मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Dell और Lenovo Laptops पर Amazon Sale में 35% तक की छूट, होगी 25900 रुपये तक की बचत
Jio 999 Plan
999 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान के साथ हर दिन 3 जीबी डेटा मिलता है और इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इसका मतलब इस पैक के साथ कुल 252 जीबी डेटा दिया जाता है।
ये भी पढ़ें- Oppo F17 Pro Diwali Edition: शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर्स
जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3000 मिनट्स दिए जाएंगे। साथ में हर रोज 100 एसएमएस की भी सुविधा भी है। अन्य प्लान्स की तरह इस प्लान के साथ भी Jio Apps का फ्री एक्सेस मिलेगा।