Reliance Jio Postpaid vs Airtel Postpaid Plans: पिछले लंबे समय से टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वॉर चल रही है और इसका फायदा ग्राहकों को हो रहा है। प्रीपेड मोबाइल सर्विस सेगमेंट में धाक जमा चुकी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जियो ने अब पोस्टपेड मोबाइल सर्विस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए नए Jio Postpaid Plus Plans लॉन्च कर दिए हैं।
आप भी अगर पोस्टपेड यूज़र हैं और चाहते हैं की कोई ऐसा प्लान मिले जिसमें फायदे ज्यादा हो और पैसे कम तो आइए आपको आज 500 रुपये से कम में मिलने वाले रिलायंस जियो पोस्टपेड प्लान्स और Airtel पोस्टपेड प्लान्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Jio 399 Postpaid Plan
399 रुपये वाले जियो के इस बेसिक पोस्टपेड प्लस प्लान में यूज़र्स को 75GB मंथली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस और 200GB तक डेटा रोलओवर की सुविधा मिलेगी।
अन्य बेनिफिट्स: इस जियो पोस्टपेड प्लस प्लान के साथ डेटा, अनलिमिटिड फ्री कॉलिंग और एसएमएस के साथ Netflix, Amazon Prime और Disney Plus Hotstar VIP का मुफ्त एक्सेस दिया जाएगा।
इसके अलावा Jio Cinema, जियो टीवी और अन्य जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा। बता दें की फिलहाल ये Jio Plan रीचार्ज के लिए उपलब्ध नहीं है, जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर कमिंग सून लिखा नज़र आ रहा है।
Airtel 499 Postpaid Plan
499 रुपये वाले एयरटेल पोस्टपेड प्लान में यूज़र्स को जियो की तरह ही 75GB मंथली डेटा मिलता है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। गौर करने वाली बात यह है की इस Airtel Plan में यूज़र्स को एसएमएस नहीं दिए जाते हैं।
Poco X3 vs Poco X2: 64MP कैमरा वाले ये दमदार स्मार्टफोन्स एक-दूसरे से कितने अलग? जानें
अन्य बेनिफिट्स
इस प्लान में डेटा और कॉलिंग के अलावा कुछ बेनिफिट्स भी हैं जो ऑफर किए जाते हैं जैसे की इस प्लान के साथ यूज़र को 1 साल के लिए Amazon Prime, Airtel XStream App का एक्सेस और हैंडसेट प्रोटेक्शन मिलता है।