Reliance Jio 3599 Rupees Plan: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को अलग-अलग वैलिडिटी और प्राइस कैटेगिरी वाले रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। जियो ग्राहकों को 28 दिन, 14 दिन, 56 दिन, 84 दिन और 365 दिन यानी पूरी 1 साल की वैलिडिटी वाले प्लान्स भी ऑफर किए जाते हैं। अगर आप उन जियो ग्राहकों में से हैं जिन्हें बार-बार रिचार्ज कराना पसंद नहीं है तो आप जियो के 3599 रुपये वाले प्लान को रिचार्ज करा सकते हैं। जियो का यह प्लान अनलिमिटेड 5G वॉइस कॉल के साथ आता है। हम आपको बता रहे हैं मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो के इस ऐनुअल रिचार्ज प्लान के बारे में….
रिलायंस जियो का 3599 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
-3599 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है।
-इस प्रीपेड पैक में 2.5 जीबी डेटा प्रति दिन मिलता है। यानी ग्राहक कुल 912.5 जीबी डेटा इस रिचार्ज पैक में पा सकते हैं।
-प्लान में मिलने वाला डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। अगर आप जियो के 5G नेटवर्क एरिया में हैं तो आप अनलिमिटेड 5जी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
-इसके अलावा रिलायंस जियो ग्राहको को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। यानी ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं।
-इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।
-आपको बता दें कि जियोसिनेमा प्रीमियम कॉन्टेन्ट इस प्लान के साथ मिलने वाले जियोसिनेमा सब्सक्रिप्शन के साथ नहीं मिलता है।
-हिसाब लगाकर देखें तो इस प्लान को रिचार्ज करने पर महीने का खर्चा 276 रुपये प्रतिमाह आएगा।