Reliance Jio 222 Plan, Jio 255 Plan: टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने 222 रुपये वाले पॉपुलर प्रीपेड प्लान की कीमत में बड़ा बदलाव कर दिया है। इस Jio Recharge Plan को जून में डेटा ऐड-ऑन पैक को उतारा था। लेकिन अब इस रिलायंस जियो के इस प्लान के लिए यूज़र्स को अधिक पैसे खर्च करने होंगे। आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं की कितनी बढ़ गई है इस जियो प्लान की कीमत।

Jio 222 Plan: इतनी बढ़ गई है कीमत

इस प्लान की कीमत 222 रुपये से बढ़ाकर 255 रुपये कर दी गई है। इसका मतलब ये Jio Plan अब 33 रुपये महंगा हो गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की MyJio ऐप में ये प्लान अब 255 रुपये के साथ लिस्ट कर दिया गया है।

इसका मतलब अब यूजर्स नई कीमत के साथ इस प्लान को रीचार्ज करा सकेंगे। माय जियो ऐप खोलने के बाद जब आप रीचार्ज पर क्लिक करके नंबर डालेंगे तो आपको प्लान्स दिखाई देंगे, आप Jio Cricket पर क्लिक करेंगे तो आपको Exclusive Limited Period Upgrade Offer लिखा नज़र आएगा।

इस सेक्शन के अंदर आपको 255 रुपये वाला प्लान मिलेगा। इस प्लान की खास बात यह है की इसमें आपके मौजूदा प्लान के जितनी ही वैलिडिटी मिलती है।

Reliance Jio Recharge Plans: जानें Jio 255 Plan Details

इस प्लान की कीमत में बेशक बदलाव हुआ है लेकिन इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स पहले की तरह ही हैं। आप भी अगर Dream 11 IPL 2020 मैच देखना चाहते हैं तो इस प्लान के साथ Disney+ Hotstar VIP का फ्री वार्षिक सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है।

ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी की Reliance Jio फिर निकली इस मामले में आगे, Vodafone Idea और Airtel को हुआ नुकसान

इसका मतलब यूजर्स फ्री में IPL का लुत्फ उठा सकेंगे। इस प्लान के साथ यूज़र्स को वॉयस कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है, क्योंकि ये केवल एक डेटा एड-ऑन पैक है। इस प्लान में कुल 15GB डेटा ऑफर किया जा रहा है।