Airtel 199 Plan vs Jio 199 Plan: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल हो या फिर Reliance Jio हर कंपनी अपने यूजर्स को कम कीमत में हमेशा ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराना चाहती हैं। इसके लिए कई बार कंपनियां नए प्लान्स लॉन्च करती हैं तो कई बार पुराने प्लान्स को और बेहतर बनाकर अपडेट किया जाता है। यदि आप खुद के लिए 200 रुपये से में एक ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जो महीने भर की वैलिडिटी भी दे और ज्यादा डेटा भी तो हम आज आपको ऐसे ही Airtel Plan और जियो प्लान के बारे में आज जानकारी देने जा रहे हैं।
Reliance Jio 199 Plan
199 रुपये वाले इस Jio Prepaid प्लान के साथ यूज़र्स को हर दिन 1.5 जीबी डेटा के साथ अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स, प्रतिदिन 100 एसएमएस और जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, इसका मतलब यह प्लान आपको कुल 42GB डेटा मुहैया कराएगा। जी हां, 200 रुपये से कम में ये प्लान 42 जीबी डेटा के साथ आता है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ Jio Cinema समेत अन्य जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी ऑफर किया जाता है।
Airtel 199 Plan
199 रुपये वाले इस Airtel Prepaid प्लान के साथ यूजर को प्रतिदिन 1GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ हर रोज़ 100 एसएमएस मिलते हैं।
इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है, इसका मतलब ये प्लान आपको सिर्फ 24GB डेटा ही मुहैया कराएगा। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ एयरटेल यूज़र्स को फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूज़िक और एयरटेल एक्सट्रीम (Airtel Xstream) का एक्सेस ऑफर किया जाता है।
200 रुपये से कम में देखा जाए तो यूज़र्स को रिलायंस जियो के 199 रुपये वाले प्लान में ज्यादा डेटा ऑफर किया जाता है। बात केवल डेटा की नहीं है दोनों प्लान्स की वैलिडिटी में भी आपको अंतर देखने को मिलेगा, जियो प्लान 28 दिनों की तो वहीं एयरटेल प्लान केवल 24 दिनों की वैधता के साथ आता है।

