Reliance jio 198 Rupees Unlimited 5G Data Plan: रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो की कमान अब उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी के हाथों में है। जियो के पास अपने सभी ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। जियो ने कुछ हफ्तों पहले ही अपने टैरिफ महंगे किए हैं। टैरिफ महंगे करने के साथ ही अब टेलिकॉम कंपनी सिर्फ उन प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है जिनमें डेली 2GB या इससे ज्यादा 4G डेटा ऑफर किया जाता है।

आज हम आपको बता रहे हैं जियो के एक ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में जिसकी कीमत 200 रुपये से कम है और इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अंदर से कैसे दिखती है? ये रहा First Look, एसी-1, एसी-2 और एसी-3 टियर की Video देखें

198 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान

रिलायंस जियो के 198 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 14 दिन है। इस प्लान में हर दिन 2जीबी 4जी डेटा ऑफर किया जाता है। यानी ग्राहक कुल 28GB डेटा का फायदा इस प्लान में ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले 2 जीबी 4जी डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी।

जियो के इस रिचार्ज में ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा (Unlimited 5G Data) भी मिलता है। यानी अगर आप जियो के 5G नेटवर्क पर हैं तो जियो बिना टेंशन अनलिमिटेड 5जी डेटा खर्च कर सकते हैं।

Diwali special trains: पंजाब, बिहार, बंगाल के लिए रेलवे ने दिवाली-छठ पर फिर चलाईं स्पेशल ट्रेनें, चेक करें लिस्ट, स्टॉपेज और शेड्यूल

रिलायंस जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। ग्राहक हर दिन 100SMS भी फ्री कर सकते हैं।

जियो के इस रिचार्ज में JioTV, JioCinema और JioCloud का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। आपको बता दें कि जियोसिनेमा सब्सक्रिप्शन के साथ JioCinema Premium सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।