Reliance Jio 175 Rupees Plan: रिलायंस जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए कई अलग-अलग कैटेगिरी वाले रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। प्रीपेड हो या पोस्टपेड- दोनों ग्राहकों को अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग प्राइस और डेटा वाले प्लान मिल जाएंगे। इसके अलावा जियो ग्राहकों के पास डेटा ओनली प्लान भी है। रिलायंस जियो के पास कई ऐसे भी रिचार्ज पैक हैं जिनमें SonyLIV, ZEE5 और JioCinema Premium जैसे सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलते हैं। आज हम आपको जियो के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत 200 रुपये से कम है और इसमें 12 से ज्यादा OTT का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।

175 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान

रिलायंस जियो के 175 रुपये वाले डेटा ओनली प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में 10 जीबी कुल डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में मिलने वाले 10 जीबी डेटा के खत्म होने के बाद ग्राहक 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट खर्च कर सकते हैं। बता दें कि यह डेटा ओनली प्लान है, इसलिए इसमें वॉइस कॉलिंग और SMS बेनिफिट नहीं मिलते हैं।

फिट करने का झंझट खत्म! कहीं भी उठाकर ले जाएं सस्ता Portable AC, सेल में झमाझम मॉनसून ऑफर, दीवार या खिड़की पर लगाने की टेंशन नहीं

जियो के इस प्लान में 28 दिनों के लिए JioCinema Premium का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके अलावा ग्राहक SonyLIV, ZEE5 का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन इस प्लान में ले सकते हैं।

इसके अलावा 175 रुपये वाले इस डेटा प्लान में ग्राहक Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON और Hoichoi जैसे ऐप्स का फायादा JioTV Mobile ऐप के जरिए ले सकते हैं।

आपको बता दें कि जियो के पास 1799 रुपये और 1299 रुपये वाले दो रिचार्ज प्लान भी हैं। इन दोनों प्रीपेड पैड में पॉप्युलर ओटीटी Netflix का सब्सक्रिप्शन मुफ्त रहता है। दोनों प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है और इनमें क्रमशः 3 जीबी व 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस भी इन प्लान में मिलते हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड 5G डेटा की भी सुविधा है।