रिलायंस जियो और गूगल ने संयुक्त रूप में डिजाइन किए गए जियोफोन नेक्स्ट की लॉन्चिंग और कीमत की घोषणा कर दी है। यह फोन दिवाली से स्टोर्स में उपलब्ध होगा। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफोन है जिसे 1,999 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। फोन की कीमत की बकाया रकम को 18 या 24 महीनों की आसान ईएमआई में चुकाया जा सकेगा। कंपनी ने एक बंडल प्लान भी बनाया है जिसमें ग्राहक फोन प्लान के साथ जियोफोन नेक्स्ट की ईएमआईें भी चुका सकते हैं।

आइए जानते हैं जियो नेक्स्ट के प्लान और फीचर:

पहला प्लान: ‘आलवेज ऑन प्लान’ में यूजर्स को 18 महीनों के लिए 350 रुपए और 24 महीनों के लिए 300 रुपए चुकाने होंगे। इस दोनों प्लांस में यूजर्स को 5 जीबी डेटा और हर महीने 100 मिनट की फ्री वॉयस कॉलिंग मिलेगी।

दूसरा प्लान: इस प्लान में 18 महीने की ईएमआई चुनने पर 500 और 24 महीने की ईएमआई चुनने पर 450 रुपए प्रतिमाह चुकाने होंगे। इस प्लान के साथ हर रोज 1.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी।

तीसरा प्लान: XL प्लान में 2 जीबी प्रतिदिन डाटा मिलेगा। इसमें 18 महीनों की ईएमआई के लिए 550 रुपए और 24 महीनों के लिए 500 रुपए प्रतिमाह देने होंगे।

ऐसे यूजर्स जिनके पास डाटा की खपत ज्यादा है उनके लिए कंपनी ने XXL प्लान भी लॉन्च किया है। इस प्लान में 2.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। 18 महीने के लिए इस प्लान में 600 रुपए की ईएमआई और 24 महीने के लिए 550 रुपए ईएमआई चुकानी होगी।

JioPhone Next की खासियत:

ड्यूल सिम: जियोफोन नेक्स्ट में दो सिम स्लॉट हैं, जिनमें से एक स्लॉट में जियो की सिम लगानी होगी और दूसरे स्लॉट में आप किसी भी अन्य ऑपरेटर की सिम लगा सकते हैं। इस फोन में डाटा केवल जियो की सिम से ही उपयोग किया जा सकेगा।

एक्सपेंडेबल कार्ड स्लॉट: फोन में एसडी कार्ड स्लॉट अलग से दिया गया है। इसकी मदद से इंटरनल स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में 5.45 इंच की हाई डेफिनेशन टचस्क्रीन दी गई है। यह गोरिल्ला ग्लास-3 स्क्रीन है, जिसकी वजह से इसकी मजबूती सामान्य स्मार्टफोन से ज्यादा है। फोन में 2 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और क्वाड कोर क्यूएम215 चिपसेट है।

जियो फोन नेक्स्ट में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इन कैमरा से नाइट मोड, पोट्रेट मोड और एचडीआर मोड में तस्वीरें क्लिक की जा सकेंगी। फोन के कैमरा एप में कुछ प्रीलोड फिल्टर्स भी दिए गए हैं। जियो फोन नेक्स्ट में 3500एमएएच की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर यह 36 घंटे का बैकअप देती है।