REFURBISHED SAMSUNG GALAXY S20 PLUS को कैशिफाई नामक वेबसाइट के खरीदा जा सकता है, जो सेकेंड हैंड फोन, रिफर्बिश्ड फोन बेचती है। इस रिफर्बिश्ड फोन की कीमत 39222 रुपये है। डील में आगे बढ़ने से पहले सभी बातों को अच्छे जांच लें और जरूरत पड़े तो आप कैशिफाई के कस्टमर केयर पर भी कॉल कर सकते हैं, जिसकी जानकारी कॉन्टैक्ट अस में दी गई है।
SAMSUNG GALAXY S20 PLUS एक प्रीमियम क्लास का स्मार्टफोन है। इस मोबाइल का लुक आकर्षक है। डील के बारे में जानने से पहले एक बार स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को जान लेते हैं। बताते चलें कि सैमंसग ने गैलेक्सी एस 20 सीरीज को बीते साल फरवरी में लॉन्च किया था और एस 20 प्लस स्मार्टफोन उसी का हिस्सा है। आइये जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कैमरा सेटअप के बारे में। (इसे भी पढ़ेंः रिफर्बिश्ड आईफोन 11 प्रो सस्ते में खरीदने का मौका, जानें कीमत)
SAMSUNG GALAXY S20 PLUS के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एस20 प्लस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो एक प्रीमियम क्लास का व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है। यह सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसके अलावा इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है।
SAMSUNG GALAXY S20 PLUS के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी एस20 प्लस में एक्सीनोस 990 प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटनरल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज कम पड़ने पर 1 टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं।
SAMSUNG GALAXY S20 PLUS का कैमरा सेटअप
सैमसंग गैलेक्सी एस 20 प्लस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। साथ ही तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का और चौथा कैमरा डेप्थ कैमरा है। सामने की तरफ 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
SAMSUNG GALAXY S20 PLUS की डील cashify पर लिस्टेड
SAMSUNG GALAXY S20 PLUS (8जीबी रैम/ 128जीबी) एक रिफर्बिश्ड गुड मोबाइल फोन है। इसकी कीमत 39,299 रुपये है, जबकि ब्रांड न्यू की कीमत 54,999 रुपये है। इस डील में 15000 रुपये बचाने का मौका मिल रहा है। बता देते हैं कि रिफर्बिश्ड गुड को कंपनी ने परिभाषित किया है। कैशीफाई वेबसाइट पर बताया गया है कि यह एक इस्तेमाल किया गया फोन है और इसमें अधिकतम 5 स्क्रैच तक हो सकते हैं। यह पूरी तरह से काम करता है।
सलाहः इस फोन से जुड़ी सारी जानकारी डिस्क्रिप्शन में दी गई गई है और डील में आगे बढ़ने से पहले उसे ध्यान से पढ़ लें। वेबसाइट के मुताबिक, यह एक सर्टिफाइड फोन है और उसने खुद पर इस पर कुछ टेस्ट भी किए हैं। यह प्लेटफॉर्म OLX से अलग है।