Redmi Writing Pad Price Hike: रेडमी राइटिंग पैड एक डिजिटल स्लेट है जिसे कंपनी ने अक्टूबर 2022 में लॉन्च किया था। Redmi Writing Pad को स्टायलस सपोर्ट के साथ भारत में 599 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। लेकिन अब Xiaomi ने Redmi ब्रैंड वाले इस डिजिटल नोटपैड के दाम 100 रुपये बढ़ा दिए हैं। रेडमी के इस नोटपैड में 8.5 इंच डिस्प्ले दी गई है। जानें रेडमी राइटिंग पैड की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Redmi Writing Pad
रेडमी राइटिंग पैड की कीमत अब 100 रुपये बढ़ा दी गई है। इस पैड को अब 699 रुपये में उपलब्ध कराया गया है और इसे mi.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
Redmi Writing Pad specifications
शाओमी के रेडमी राइटिंग पैड में 8.5 इंच LCD डिस्प्ले मिलती है। कंपनी का कहना है कि इस पैड को ज्यादा इस्तेमाल करने से आंखों पर असर नहीं पड़ता क्योंकि इसमें किसी भी तरह की लाइट प्रोड्यूस नहीं होती है।
Redmi Writing Pad एक कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है। इस डिजिटल पोर्टेबल नोटपैड का वजन काफी कम है और यह 90 ग्राम भारी है। शाओमी की इस डिवाइस में नीचे की तरफ बेज़ल पर एक बटन दिया गया है जिसे स्क्रीन से कॉन्टेन्ट को डिलीट करने के लिए किया जा सकता है।
रेडमी राइटिंग पैड में एक लॉक स्विच फीचर भी दिया गया है जिसके साथ बनाए गए कॉन्टेन्ट को फ्रीज किया जा सकता है ताकि वो डिलीट ना हो सके। बता दें कि रेडमी का यह पैड एक स्टायलस के साथ आता है जिसे पकड़ना आसान है और इसकी ग्रिप अच्छी रहने का दावा किया गया है। यह स्टायलस प्रेशर-सेंसिटिव है, जिसके साथ यूजर्स हर स्ट्रोक पर अलग-अलग शेड क्रिएट कर सकते हैं। डिवाइस के किनारे पर दिए गए एक खांचे में यह स्टायलस आसानी से फिट हो जाता है।
बात करें बैटरी की तो रेडमी राइटिंग पैड में अल्ट्रा-लॉन्ग बैटरी है जिसे रीप्लेस किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इस पैड में दी गई डिस्प्ले एनर्जी की कम खपत करती है और स्क्रीन क्लियर करने पर भी ज्यादा बैटरी खर्च नहीं होती। Xiaomi का दावा है कि यूजर्स सिंगल बैटरी के साथ 20,000 तक पेज लिख सकते हैं।