Redmi Note 10 Ultra 5G को चीन में 26 मई को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्च से पहले ही इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन और कीमत सामने आ चुकी है। बताते चलें कि रेडमी नोट 10 सीरीज के चार स्मार्टफोन भारत में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं, जो 4जी सपोर्ट के साथ आते हैं। अब ये फोन 5जी सपोर्ट के साथ दस्तक देंगे।

शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रेडमी नोट 10 5जी सीरीज में तीन मॉडल को लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज में टॉप एंड वेरियंट रेडमी नोट 10 अल्ट्रा 5जी होगा। इसकी एक तथाकथित लाइव इमेज भी सामने आई है, जिसमें फोन के डिजाइन,फिंगरप्रिंट स्कैनर और रियर कैमरा सेटअप नजर आया है। आइये जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में।

Redmi Note 10 Ultra 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

रेडमी नोट 10 अल्ट्रा 5जी में 6.53 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है और इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1100 चिपसेट है। इस मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जिसमें 33वाट का चार्जर दिया जाएगा, जो फोन को जल्दी चार्ज करने में मदद करेगी। बताते चलें कि भारत में लॉन्च हो चुके रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्लस, रेडमी नोट 10 प्लस में भी 5000 एमएएच की बैटरी है, जो 33 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आते हैं।

Redmi Note 10 Ultra 5G में होगा आकर्षक कैमरा डिजाइन

रेडमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की एक लाइव फोटो लीक हुई है, जिससें फोन को लेफ्ट साइड से दिखाया है। फोटो के मुताबिक, इसमें साइ़ड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। जबकि बैक पैनल पर मौजद कैमरा सेटअप काफी आकर्षक है, जो मी 11 अल्ट्रा से मेल खाता नजर आता है। हालांकि फोटो में कैमरा सेंसर की संख्या नजर नहीं आ रही है।

Redmi Note 10 Ultra 5G की संभावित कीमत

Redmi Note 10 Ultra 5G को तीन स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है, जो 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज, 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज और 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरियंट हो सकते हैं। हालांकि अभी इन स्पेसिफिकेशन को लेकर कंपनी ने कंफर्म नहीं किया है।

रेडमी की तरफ से ऑफिशियल टीजर जारी किया है, जिसमें स्मार्ठफोन फैंटम ब्लू एडिशन में नजर आया है। इसका रियर पैनल पर Xiaomi Mi 11 5G से प्रेरित लगता है।