Redmi Smart TV Max Launched: Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने अपने नए स्मार्ट टीवी 98 इंच वाले रेडमी स्मार्ट टीवी मैक्स को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट रेडमी टीवी में 98 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। आइए अब आपको रेडमी ब्रांड के इस लेटेस्ट टीवी की खासियतों और कीमत की विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Redmi Smart TV Max Features
रेडमी स्मार्ट टीवी मैक्स (Smart Tv) के डिस्प्ले की बात करें तो इस टीवी में 98 इंच 4K एचडीआर डिस्प्ले है। ये टीवी MEMC मोशन कम्पन्सेशन टेक्नोलॉजी से लैस है जो व्यूइंग एक्सपीरियंस को इंप्रूव करता है।
डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो यह 178 डिग्री व्यूइंग एंगल, एचडीआर 10 सपोर्ट और 192 डायनामिक बैकलाइट के साथ आती है। नए रेडमी स्मार्ट टीवी मैक्स पैचवॉल यूआई (PatchWall UI) के साथ उतारा गया है और यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वॉयस और ब्लूटूथ वॉयस रिमोर्ट कंट्रोल के साथ उतारा गया है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Redmi के इस स्मार्ट टीवी में 1.9 गीगाहर्ट्ज़ एमलॉजिक टी972 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली-जी31 एमपी2 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।
टीवी में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। ऑडियो की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी में डॉल्बी और डीटीएस साउंड क्वालिटी मिलगी। कनेक्टिविटी की बात करें तो टीवी में वाई-फाई 802.11 एसी (2.4 गीगाहर्ट्ज़/ 5 गीगाहर्ट्ज़), ब्लूटूथ वर्जन 4.2, 3 एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एस/पीडीआईएफ और एथरनेट पोर्ट शामिल है।
Redmi Smart TV Max Price
रेडमी स्मार्ट टीवी मैक्स की कीमत 19999 चीनी युआन (लगभग 2,15,400 रुपये) तय की गई है। चीनी मार्केट में इस स्मार्ट टीवी की बिक्री 9 अप्रैल से शुरू होगी। बता दें कि इस नए रेडमी स्मार्ट टीवी को अभी चीन में लॉन्च किया गया है।
Airtel और Vodafone के 6GB डेटा वाले प्लान्स, जानें वैलिडिटी और बेनिफिट्स
WhatsApp यूज करते हुए इस तरह बचा सकते हैं डेटा, आजमाइए ये टिप्स