भारतीय मोबाइल बाजार में ढेरो स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिनमें 5 मेगापिक्सल से लेकर 108 मेगापिक्सल तक का कैमरे देखने को मिलते हैं। ज्यादा कैमरा न सिर्फ अच्छी फोटो क्लिक करता है बल्कि वह फोन को एक अच्छा लुक भी देने में मदद करता है।

ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमेजॉन इंडिया और स्थानीय मार्केट में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिनमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा समेत 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 64 मेगापिक्सल के साथ आते हैं।

SAMSUNG Galaxy F41 में है एक्सीनोस प्रोसेसर  (What is Samsung F41 processor?)

सैमसंग गैलेक्सी एफ41 में कंपनी ने अपना प्रोसेसर एक्सीनोस 9611 का इस्तेमाल किया है। इस फोन में बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल समेत 8 मेगापिक्स और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। यह फोन 6000एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इस फोन में 6.4 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसके स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें। इसे फ्लिपकार्ट से 14499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Realme 8 की कीमत 17,385 (What is the price of Realme 8?)

रियलमी 8 को फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकता है। इस फोन में बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल समेत क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 6.4 इंच का सुपर एमोलेड फुलस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। यह फोन हेलियो जी 95 प्रोसेसर के साथ आता है। साथ ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी और 30वाट का डार्ट चार्जर दिया गया है। इसके स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।

REDMI Note 9 Pro Max (Is redmi Note 9 Pro Max good phone?)

रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और यह फ्लिपकार्ट पर 16,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन में 6 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 512 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 6.67 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 5020 एमएएच की बैटरी दी है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

POCO X3, कीमत 14999 रुपये (Is Poco X3 worth buying?)

पोको एक्स 3 स्मार्टफोन को 14,999 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस फोन में बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल समेत क्वाड कैमरा सेटअप है। यह फोन 6.67 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही इसमें 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर दिया है। इसके स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।