भारतीय मोबाइल बाजार में मार्च कई मायनों में अलग रहा है। इस मार्च महीने में भारत में कुल 26 स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। इस दौरान शाओमी रेडमी, रियलमी, वीवो, सैमसंग, ओप्पो, माइक्रोमैक्स और वनप्लस जैसे ब्रांड ने अपने-अपने फोन को भारत में लॉन्च किया है।

इस दौरान मिड रेंज सेगमेंट में सबसे ज्यादा चर्चा रियलमी और रेडमी ने हासिल की है। जहां रेडमी ने 20,000 रुपये से कम कीमत में 108 मेगापिक्सल का कैमरा वाला फोन लॉन्च किया। वहीं रियलमी ने इस सेगमेंट में अपना 5जी फोन लॉन्च किया है।

रेडमी नोट 10 सीरीज

रेडमी नोट 10 सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जिसमें रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्रो और रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स शामिल हैं। रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स टॉप एंड वेरियंट है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

ModelRedmi Note 10 Pro Max Redmi Note 10 ProRedmi Note 10
4+64GBRs 11,999
6+64GBRs 18,999Rs 15,999
6+128GBRs 19,999Rs 16,999Rs 13,999
8+128GBRs 21,999Rs 18,999

रेडमी नोट 10 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

रेडमी नोट 10 सीरीज का बेस वेरियंट रेडमी नोट है, जबकि टॉप वेरियंट रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स है। आइये जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशन और कैमरा सेटअप के बारे में।

SpecsNote 10 Pro MaxNote 10 ProNote 10
Display6.67” Super AMOLED6.67” Super AMOLED6.43” Super AMOLED
Refresh rate120Hz120Hz60Hz
RAM6/8GB 8GB LPDDR4X6/8GB 8GB LPDDR4X4/6GB LPDDR4X
Storage64/128GB UFS 2.264/128GB UFS 2.264/128GB UFS 2.2
Rear camera108+8+5+2MP64+8+5+2MP48+8+2+2MP
Front camera16MP16MP13MP
Battery5,020mAh, 33W5,020mAh, 33W5,000mAh, 33W
Thickness8.1mm8.1mm8.3mm
Weight192 grams192 grams178.8 grams
Starting priceRs 18,999Rs 15,999Rs 11,999

Gionee Pro Max price Specs

जियोनी प्रो मैक्स एक किफायती फोन है, जिसमें कम कीमत में ज्यादा रैम और बड़ी बैटरी मिलती है। इस फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें

Oppo F19 series price specs

ओप्पो एफ 19 सीरीज को भारत में मार्च में लॉन्च किया गया है। यह ओप्पो एफ17 सीरीज का अपग्रेड वेरियंट है। ओप्पो एफ 19 सीरीज को कंपनी ने लो लाइट वीडियो फोटोग्राफी के साथ पेश किया है। इस सीरीज में Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro Plus को लॉन्च किया है। ओप्पो एफ19 सीरीज के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

SAMSUNG GALAXY A52, A72 price specs

सैमसंग ने मार्च महीने में अपने दो स्मार्टफोन Galaxy A52 और Galaxy A72 को लॉन्च किया।ए72 का ग्लोबल मार्केट में 5जी वेरियंट भी लॉन्च किया था, लेकिन इंडिया में सिर्फ 4जी वेरियंट को लॉन्च किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए72 और गैलेक्सी ए52 में स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए72 में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। जबकि ए52 में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए72 और गैलेक्सी ए52 के स्पेसिफिकेशन विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

MICROMAX IN 1 Price specs

माइक्रोमैक्स ने अपनी In सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम माइक्रोमैक्स इन 1 है। इसमें MediaTek Helio G80,  6GB RAM और  128GB इंटरनल स्टोरेज दी है। माइक्रोमैक्स के इस फोन के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

ONEPLUS 9, 9 PRO, 9R

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने मार्च महीने के आखिर में अपनी वनप्लस 9 सीरीज से पर्दा उठाया था। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जो वनप्लस 9, 9 प्रो और 9 आर हैं। इनके स्पेसिफिकेशन विस्तार से जाने के लिए यहां क्लिक करें।

FeatureOnePlus 9ROnePlus 9OnePlus 9 Pro
Display6.55″ FHD+ AMOLED, 120Hz6.55″ FHD+ AMOLED, 120Hz6.7″ QHD+ AMOLED, 120Hz
ProcessorSnapdragon 870Snapdragon 888Snapdragon 888
RAM8/12GB8/12GB LPDDR58GB/12GB LPDDR4X
Storage128/256GB UFS 3.1128/256GB UFS 3.1128/256GB UFS 3.1
Rear camera48+16+5+2MP48+50+2MP48+50+8+2MP
Font camera16MP16MP16MP
Battery4,500mAh4,500mAh4,500mAh
ChargingWarp Charge 65Warp Charge 65TWarp Charge 65T
Thickness8.4mm8.1mm8.7mm
Weight189g183g197g
Starting priceRs 39,999Rs 49,999Rs 42,999

 

REALME 8, 8 PRO

रेडमी नोट 10 सीरीज की टक्कर में रियलमी 8 और रियलमी 8 प्रो को लॉन्च किया गया था। रियलमी 8 प्रो में 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है जबकि 8 मेगापिक्सल का सेंकडरी कैमरा है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है, जबकि 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर। रियलमी 8 सीरीज के स्पेसिफिकेशन विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

VIVO X60, X60 PRO, X60 PRO+

वीवो ने वनप्लस के बाद वीवो एक्स 60 सीरीज से पर्दा उठाया था, जिसमें वीवो एक्स 60, वीवो एक्स 60 प्रो और वीवो एक्स 60 प्रो प्लस से पर्दा उठाया गया। इस सीरीज का टॉप एंड वेरियंट वीवो एक्स 60 प्रो प्लस है, जिसमें दमदार कैमरा सेटअप से लेकर बैक पैनल पर लेदर लगाया है। इन सीरीज के फोन के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

POCO X3 PRO Price specs

पोको ने मार्च के आखिर दिनों में अपने स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया, जो पोको एक्स 3 प्रो है। इस फोन में Snapdragon 860 चिपसेट दिया है। इसमें 120Hz का डिस्प्ले 48MP का क्वाड कैमरा सेटअप,बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर दिया है। पोको एक्स 3 प्रो के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

SAMSUNG GALAXY S20 FE 5G

सबसे आखिर में मार्च महीने में सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी को भारत में लॉन्च किया है।यह एक 5जी फोन है और इसमें Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया है। साथ ही इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।  सैमसंग गैलेक्सी ए20 एफई 5G के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। बताते चलें कि इन फोन के अलावा भी भारत में कुछ और फोन लॉन्च किए गए हैं, जिसमें SAMSUNG GALAXY M12, ASUS ROG PHONE 5, 5 PRO, 5 ULTIMATE, MOTO G30, G10 POWER और SAMSUNG GALAXY A32 फोन शामिल हैं।