OnePlus 9, OnePlus 9R, OnePlus 9 Pro भारत में लॉन्च, 39,999 रुपये है शुरुआती कीमत, जानें स्पेसिफिकेशन
OnePlus 9 Oneplus 9R OnePlus 9 Pro: वनप्लस ने भारत में अपनी नई सीरीज वनप्लस 9 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें वनप्लस 9, वनप्लस 9 आर और वनप्लस 9 प्रो है। साथ ही कंपनी ने वनप्लस वॉच को भी लॉन्च किया है। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है।

OnePlus 9 OnePlus 9R OnePlus 9 Pro: वनप्लस ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित सीरीज 9 से पर्दा उठा दिया है। कई अफवाहों के बाद कंपनी ने इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसमें से एक वनप्लस 9आर (Oneplus 9R) है, जो एक सस्ता वेरियंट है, जबकि दूसरा OnePlus 9 स्टैंडर्ड वर्जन है और तीसरा प्रो वेरियंट है, जिसका नाम OnePlus 9 Pro है। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। वनप्लस 9 और 9 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया है। साथ ही वनप्लस वॉच को भी लॉन्च किया है, जो सर्कुलर डिजाइन के साथ आता है।
OnePlus 9, OnePlus 9 Pro, OnePlus 9R, OnePlus Watch price in India
OnePlus 9 की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है, जिसमें 8GB + 128GB स्टोरेज मिलती है। जबकि 12GB + 256GB स्टोरेज के लिए 54,999 रुपये खर्च करने होंगे। OnePlus 9 Pro 64,999 रुपये की कीमत के साथ आता है, जिसमें 8GB + 128GB स्टोरेज है, जबकि 69,999 रुपये में 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। वहीं, OnePlus 9R की कीमत 39,999 रुपये है, जिसमें 8GB + 128GB स्टोरेज मिलती है। जबकि 43,999 रुपये में 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को खरीदा जा सकता है। इसके अलावा वनप्लस वॉच की कीमत 16,999 रुपये रखी है।
OnePlus 9 स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 9 एंड्रॉयड 11 बेस्ड OxygenOS 11 पर काम करता है। इसमें 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें फोन में 6.55 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120हर्टज है। वनप्लस 9 में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है, जो 8/12GB रैम के साथ आता है।
OnePlus 9 कैमरा सेटअप
वनप्लस 9 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो Sony IMX689 सेंसर है। इसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी Sony IMX766 सेंसर दिया है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जो एक मोनोक्रोम लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है।
OnePlus 9 Pro specifications
वनप्लस 9 प्रो में 6.7 इंच का क्यूएचडी प्लस Fluid Display 2.0 AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,440×3,216 पिक्सल है। यह डिस्प्ले low-temperature polycrystalline oxide (LTPO) तकनीक से लैस है और जिससे 120हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। वनप्लस 9 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया है, जो 8GB और 12GB रैम के साथ आता है।
OnePlus 9 Pro Camera
वनप्लस 9 प्रो के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो Sony IMX789 सेंसर है। साथ ही इस कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है, जो सेकेंडरी कैमरा है। तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो टेलीफोटो लेंस है। इसमें 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर है।
OnePlus 9R specifications
OnePlus 9R में 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 pixels पिक्सल है। यह एक OLED डिस्प्ले है। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट के साथ आता है, जो 8GB RAM और 128GB जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। जबकि 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग से लैस है।