Xiaomi ने अपने रेडमी ब्रैंड के तहत भारत में पहला टैबलेट लॉन्च कर दिया है। Redmi Pad टैबलेट को किफायती दाम में बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। मेटल बॉडी के साथ आने वाले रेडमी पैड में 8000mAh बैटरी, मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। रेडमी पैड की शुरुआती कीमत भारत में 14,999 रुपये है। रेडमी के इस टैबलेट को बाजार में पहले से मौजूद Realme Pad और Oppo Pad Air से टक्कर मिलेगी। Redmi, Realme और Oppo के इन तीन डिवाइस में क्या-कुछ है फर्क? आपको बताते हैं सबकुछ…

डिस्प्ले

रेडमी पैड में 10.61 इंच 2K रेजॉलूशन (2000 x 1200 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। वहीं रियलमी पैड में 10.4 इंच एलसीडी डिस्प्ले मिलती है जो 2K रेजॉलूशन, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। बात करें ओप्पो पैड एयर की तो यह टैबलेट 10.36 इंच एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है जो 2K रेजॉलूशन और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।

प्रोसेसर
रेडमी पैड में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। ओप्पो पैड एयर में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है। वहीं रियलमी पैड टैबलेट मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट के साथ आता है।

रैम, स्टोरेज
रेडमी पैड को 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। वहीं ओप्पो पैड एयर 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। रियलमी पैड को कंपनी ने 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध कराया है।

तीनों टैबलेट में से सिर्फ रियलमी पैड में वाई-फाई और सेल्युलर ऑप्शन मिलता है। रेडमी पैड और ओप्पो पैड एयर वाई-फाई ओनली ऑप्शन के साथ आते हैं।

सॉफ्टवेयर
रेडमी पैड ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। शाओमी का कहना है कि टैबलेट में तीन साल तक सिक्योरिटी और दो साल तक ऐंड्रॉड अपडेट मिलेंगे। ओप्पो पैड एयर ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12 पर चलता है। वहीं रियलमी पैड एयर टैबलेट में ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI दिया गया है।

कैमरा
रेडमी पैड और रियलमी पैड में रियर व फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। ओप्पो पैड एयर में 8 मेगापिक्सल रियर जबकि 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी, चार्जिंग
रेडमी पैड को पावर देने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 8000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं ओप्पो पैड एयर और रियलमी पैड को पावर देने के लिए 7100mAh की बैटरी मिलती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कीमत
रेडमी पैड को भारत में कंपनी ने 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज के साथ 14,999 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 19,999 रुपये है। टैबलेट को लॉन्च ऑफर के तहत क्रमशः 12,999 रुपये, 14,999 रुपये और 16,999 रुपये में उपलब्ध कराय गया है।

ओप्पो पैड एयर के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 19,999 रुपये है। रियलमी पैड के वाई-फाई और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं सेल्युलर मॉडल (Wi-Fi और 4G) ऑप्शन वाले 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और सेल्युलर (वाई-फाई और 4G) वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है।