Xiaomi के रेडमी ब्रैंड के पहले ऐंड्रॉयड टैबलेट की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। Redmi Pad टैबलेट भारतीय मार्केट में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। Redmi के इस पहले टैबलेट में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 8000mAh की बैटरी मिलती है। रेडमी के इस टैबलेट में ऐंड्रॉयड वर्जन अपग्रेड का वादा किया गया है। आपको बताते हैं नए रेडमी पैड की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Redmi Pad Price in India
रेडमी पैड को देश में 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है। लॉन्च ऑफर के तहत रेडमी के पैड को कुछ समय तक 3000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। रेडमी पैड की खरीद पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। लेकिन बैंक ऑफर सिर्फ mi.com पर ही उपलब्ध है। रेडमी के इस टैबलेट की बिक्री मी स्टोर, फ्लिपकार्ट, Mi Homes और दूसरे रिटेल स्टोर पर शुरू हो गई है।
3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंटको 14,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये, 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 17,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये की जगह 16,999 रुपये में लेने का मौका है। रेडमी पैड की खरीद पर ग्राहकों को 2 महीने का YouTube Premium सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दिया जा रहा है।
Redmi Pad Specifications
रेडमी पैड में 10.61 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 2000 x 1200 पिक्सल है। स्क्रीन डेनसिटी 220 पीपीआई, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। टैबलेट को पावर देने के लिए 8000mAh बैटरी दी गई है। चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए इस टैब में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। बैटरी18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। रेडमी ने बॉक्स में 22.5W फास्ट चार्जिंग एडेप्टर दिया है।
रेडमी पैड में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। इस टैबलेट में 3 जीबी,4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। रेडमी का यह टैब 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। रेडमी के इस टैबलेट में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 OS के साथ आता है। रेडमी ने वादा किया है कि टैबलेट में दो साल तक ऐंड्रॉयड ओएस और तीन साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलते रहेंहे। रेडमी पैड में वीडियो कॉल के लिए 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में रियर पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। रेडमी पैड टैबलेट मिंट ग्रीन, मूनलाइट सिल्वर और ग्रेफाइट ग्रे कलर में आता है। इस पैड का वज़न 465 ग्राम और वज़न 250.5 × 158.1 × 7.1 मिलीमीटर है।
रेडमी पैड में डॉल्बी एटमस ऑडियो के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप दिया गया है। इस टैबलेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़िया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी पैड में वाई-फाई 802.11 एसी और ब्लूटूथ 5.3 मिलते हैं।