Redmi Note 9S Launched: रेडमी नोट 9एस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। रेडमी नोट 9एस इस महीने के शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च हुए Redmi Note 9 Pro के जैसा ही लग रहा है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे और फोन में स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। आइए अब आपको रेडमी नोट 9एस के फीचर्स और कीमत की जानकारी देते हैं।
Redmi Note 9S specifications
डुअल-सिम वाले रेडमी नोट 9ए में 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत है। एचडीआर 10 डिस्प्ले का ब्राइटनेस 450 निट्स और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 8nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित मीयूआई 11 पर चलता है।
5020 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
Redmi Note 9S Camera
रेडमी नोट 9एस के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.79 है। साथ में 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, 5MP का मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
Redmi Note 9S Price
मलेशिया रेडमी नोट 9 एस क 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RM 799 (लगभग 13,700 रुपये) है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी मॉडल का दाम RM 899 (लगभग 15,000 रुपये) है।
आज इस फोन को ग्लोबल मार्केट में उतारा गया है, बता दें कि इस महीने के अंत में यह फोन मलेशिया, थाइलैंड और सिंगापुर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस लेटेस्ट रेडमी स्मार्टफोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ग्रे।
Realme के इन दो स्मार्टफोन्स को नए अपडेट के साथ मिला WiFi कॉलिंग सपोर्ट
इस महीने Realme और Redmi के ये दमदार स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च