Redmi Note 9 Launch Date: Xiaomi अपनी रेडमी नोट 9 सीरीज़ (Redmi Note 9 series) के अंतर्गत नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। पिछले माह शाओमी ने इस सीरीज़ के रेडमी नोट 9 प्रो (Redmi Note 9 Pro) और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (Redmi Note 9 Pro Max) स्मार्टफोन को भारत में उतारा था।

रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि इस सीरीज़ का नया फोन Redmi Note 9 होगा। शाओमी ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि नया हैंडसेट 30 अप्रैल को लॉन्च होगा और इवेंट की स्ट्रीमिंग ऑनलाइन की जाएगी।

ऐसे देखें Redmi Note 9 Series Live Streaming

शाओमी के नए रेडमी नोट 9 सीरीज़ के अंतर्गत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लाइव स्ट्रीमिंग घर बैठे देखना चाहते हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय समयानुसार इवेंट शाम 5:30 बजे शुरू होगा।

 Redmi Note 9 Launch Date

Redmi Note 9 Launch Date: जानें संभावित फीचर्स (फोटो-ट्विटर/Xiaomi)

इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के ट्विटर हैंडल और यूट्यूब (YouTube) चैनल पर होगी। रेडमी नोट 9 को हाल ही में टीना पर स्पॉट किया गया था, लिस्टिंग से फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी सामने आई थी।

Redmi Note 9 Specifications (संभावित)

टीना लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 6.53 इंच फुल एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो जी85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।

फोन में तीन रैम और तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं, 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो इस आगामी फोन में 4,920 mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह लेटेस्ट फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित मीयूआई 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आ सकता है।

Redmi Note 9 Camera (संभावित)

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 162.3 x 77.2 x 8.9 मिलीमीटर और वज़न 198 ग्राम है। Redmi Note 9 के चीनी मार्केट में Redmi 10X नाम से उतारे जाने की उम्मीद है।

COVID-19 India Tracker State-wise: Coronavirus का कहर जारी, आपके शहर में हैं कितने मरीज, ऐसे पाएं जानकारी

WhatsApp में इतने लोग एक-साथ कर सकेंगे वीडियो कॉल, जानें कैसे