Redmi Note 9 Pro vs Redmi Note 9 Pro Max: Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट रेडमी नोट 9 सीरीज़ (Redmi Note 9 Series) के अंतर्गत रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को उतारा है। अहम खासियतों की बात करें तो दोनों ही फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है, लेकिन ये दोनों रेडमी स्मार्टफोन्स एक-दूसरे से कितने अलग हैं, आइए अब आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं।
Redmi Note 9 Pro Price in India vs Redmi Note 9 Pro Max Price in India
रेडमी नोट 9 प्रो के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी नोट 9 प्रो की बिक्री 16 मार्च से मी होम, मी स्टूडियो, Amazon पर होगी।
दूसरी तरफ, रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। 8 जीबी रैम/128 जीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स 25 मार्च से Amazon, मी होम, मी स्टूडियो पर मिलने लगेगा।
Redmi Note 9 Pro Specifications vs Redmi Note 9 Pro Max Specifications
डिस्प्ले की बात करें तो दोनों ही रेडमी स्मार्टफोन्स में 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) डिस्प्ले है। ब्राइटनेस 450 निट्स और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स दोनों ही डुअल-सिम (नैनो) स्मार्टफोन्स है जो एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलते हैं।
अब बात प्रोसेसर की। रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स दोनों ही रेडमी नोट 9 सीरीज़ स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
अब बात रैम और स्टोरेज की। रेडमी नोट 9 प्रो में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। वहीं, दूसरी तरफ, रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मिलेगी। दोनों ही फोन में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
अब बात बैटरी क्षमता की। रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स दोनों ही स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 5020 एमएएच की बैटरी मिलेगी, लेकिन नोट 9 प्रो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ तो वहीं प्रो मैक्स मॉडल 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा गया है।
अब बात कनेक्टिविटी की। रेडमी नोट 9 प्रो में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और ग्लोनॉस शामिल है।
सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंड फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है। दूसरी तरफ, रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 4जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5, ग्लोनॉस और NavIC सपोर्ट शामिल है।
Redmi Note 9 Pro Camera vs Redmi Note 9 Pro Max Camera
रेडमी नोट 9 प्रो के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.79 है। साथ में 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर है। 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा।सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP एआई कैमरा सेंसर दिया गया है।
दूसरी तरफ, रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के पिछले हिस्से में भी चार रियर कैमरे मिलेंगे, 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर भी है।
कंपनी का दावा है कि रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स कलर्स को बैलेंस करता है और तस्वीरों में डिटेल भी सही से कैप्चर होती है। यह RAW फोटोग्राफी सपोर्ट के साथ आता है। यह एन्हांस नाइट मोड के साथ आता है। अब बात डाइमेंशन की।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 32MP का फ्रंट कैमरा तो वहीं रेडमी नोट 9 प्रो में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है। दोनों ही रेडमी स्मार्टफोन्स की लंबाई-चौड़ाई 165.7 ×76.6×8.8 मिलीमीटर और वज़न 209 ग्राम है।
Vodafone vs Airtel: लंबी वैलिडिटी वाले इन प्रीपेड प्लान्स के साथ हर दिन मिलता है डेटा
Realme 6 Pro vs Realme 6: जानें, एक-दूसरे से कितने अलग हैं 64MP कैमरा वाले ये दमदार स्मार्टफोन्स