best smartphones under Amazon: Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने हाल ही में रेडमी नोट 9 सीरीज़ के अंतर्गत रेडमी नोट 9 प्रो (Redmi Note 9 Pro) और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (Redmi Note 9 Pro Max) को लॉन्च किया था। अगर आप भी रेडमी नोट 9 प्रो को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आज इस लेटेस्ट रेडमी स्मार्टफोन की पहली सेल ई-कॉमर्स साइट Amazon और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट पर होगी।
Redmi Note 9 Pro Price in India
रेडमी नोट 9 प्रो के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी नोट 9 प्रो की बिक्री आज दोपहर 12 बजे Amazon और शाओमी की वेबसाइट मी डॉट कॉम पर शुरू होगी।
Redmi Note 9 Pro Specifications
रेडमी नोट 9 प्रो स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) डिस्प्ले है। ब्राइटनेस 450 निट्स और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रेडमी स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है।
डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी नोट 9 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। रेडमी नोट 9 प्रो में जान फूंकने के लिए 5020 एमएएच की बैटरी मिलेगी, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
रेडमी नोट 9 प्रो में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और ग्लोनॉस शामिल है। रेडमी नोट 9 प्रो स्मार्टफोन की लंबाई-चौड़ाई 165.7 ×76.6×8.8 मिलीमीटर और वज़न 209 ग्राम है।
Redmi Note 9 Pro Camera
रेडमी नोट 9 प्रो के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.79 है। साथ में 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर है। 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP एआई कैमरा सेंसर दिया गया है।
Motorola Razr हुआ भारत में लॉन्च, जानें फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत, सेल तारीख और खूबियां
Smartphone Tips: बढ़ानी है स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ तो ये टिप्स आएंगे आपके काम