Redmi Note 9 Launch Date in India, upcoming smartphones 2020: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi आज भारत में अपने latest smartphone रेडमी नोट 9 को लॉन्च करेगी। आइए आपको आधिकारिक लॉन्च शुरू होने से पहले इस बात की जानकारी देते हैं की कैसे आप इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

Redmi Note 9 Price in India (उम्मीद), ऐसे देखें लाइव स्ट्रीम

रेडमी नोट 9 लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। आप भी अगर घर बैठे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Xiaomi इंडिया के आधिकारिक Youtube चैनल पर होगी।

रेडमी नोट 9 के भारतीय वेरिएंट की कीमत ग्लोबल मॉडल के आसपास हो सकती है। याद करा दें की Redmi Note 9 के ग्लोबल मॉडल के 3 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 199 डॉलर (लगभग 15,100 रुपये) है।

वहीं, इस फोन के 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 249 डॉलर (लगभग 18,900 रुपये) है। इस फोन के तीन कलर वेरिएंट को उतारा गया था, फॉरेस्ट ग्रीन, पोलर व्हाइट और मिडनाइट ग्रे।

Redmi Note 9 specifications

डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाले रेडमी नोट 9 में 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी और 4 जीबी रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए दो स्टोरेज वेरिएंट हैं, 64 जीबी, 128 जीबी। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

सॉफ्टवेयर: ये Redmi Phone एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 11 पर चलता है।

Redmi Note 9 की बैटरी क्षमता की बात करें तो 5,020 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह 18 वॉट तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रिटेल बॉक्स में 22.5 वॉट फास्ट चार्जर दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, इंफ्रेड (आईआर) ब्लॉस्टर, जीपीएस, ए-जीपीएस सपोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए रियर कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

Redmi Note 9 Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 48MP Samsung GM1 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.79 है। साथ में अल्ट्रा-वाइड एंगल के साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है।

2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

48MP कैमरा वाले Realme Narzo 10 की अगली सेल अब इस दिन, जानें कीमत, फीचर्स और सेल तारीख

6000 mAh बैटरी वाले Tecno Spark Power 2 की सेल आज, जानें ऑफर्स, कीमत और फीचर्स