Redmi Note 9 Series Launch Date in India: Xiaomi का सब-ब्रांड रेडमी अब भारत में अपने अपनी रेडमी नोट 9 सीरीज़ को लॉन्च करने की तैयारी में है। रेडमी नोट 9 सीरीज़ की लॉन्च तारीख की जानकारी सोशल मीडिया चैनल के जरिए साझा की गई है। इस नई Redmi सीरीज़ के अंतर्गत रेडमी नोट 9 (Redmi Note 9) और रेडमी नोट 9 प्रो (Redmi Note 9 Pro) को उतारा जा सकता है।
रेडमी नोट 9 और रेडमी नोट 9 प्रो पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए रेडमी नोट 8 (Redmi Note 8) और रेडमी नोट 8 प्रो (Redmi Note 8 Pro) के अपग्रेड वर्जन होंगे।
रेडमी इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर साझा की गई टीज़र इमेज़ को देखने से पता चलता है कि रेडमी नोट 9 सीरीज़ क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगी।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर आगामी रेडमी नोट 9 सीरीज़ के लिए अलग से माइक्रोसाइट बनाई गई है।
माइक्रोसाइट पर नई रेडमी नोट सीरीज़ के बारे में जिक्र किया गया है जैसे कि फोन नए डिज़ाइन, प्रोसेसर और गेमिंग फीचर्स से लैस होंगे। इसके अलावा आगामी रेडमी नोट सीरीज़ में फास्ट चार्जिंग तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Redmi इंडिया यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो को शेयर किया गया है जिसमें अब तक भारत में उतारी गई रेडमी नोट सीरीज़ की हिस्ट्री की झलक को दर्शाया गया है। टीज़र इमेज में 9 लिखा नज़र आ रहा है, साथ ही हैशटेग #ProCameraMaxPeroformance का भी इस्तेमाल किया गया है।
बता दें कि रेडमी नोट 9 स्पेसिफिकेशन (Redmi Note 9 Specification) से फिलहाल पर्दा उठना अभी बाकी है। लॉन्च तारीख सामने आ चुकी है ऐसे में उम्मीद है कि आधिकारिक लॉन्च से पहले रेडमी नोट 9 के कुछ प्रमुख फीचर्स से भी पर्दा उठाया जा सकता है।
Apple के कई iPhone मॉडल हुए महंगे, जानें, नई कीमतें
48MP कैमरे वाला Oppo A9 2020 हुआ 1000 रुपये सस्ता, Flipkart और Amazon पर नई कीमत के साथ उपलब्ध