Redmi Note 9 Amazon Sale, best smartphones under 15000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi के latest smartphone रेडमी नोट 9 की आज पहली अमेजन सेल है। अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट Redmi Mobile फोन को क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है। सेल शुरू होने से पहले आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं की फोन के बेस्ट फीचर्स, कीमत और हैंडसेट के साथ मिलने वाले अमेजन ऑफर्स कौन-कौन से हैं।

Redmi Note 9 Full Specification

डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाले रेडमी नोट 9 में 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है।

सॉफ्टवेयर: ये Redmi Phone एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 11 पर काम करता है।

Redmi Note 9 Battery: बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में जान फूंकने के लिए 5,020 mAh की बैटरी दी गई है। यह 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन 9 वॉट रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Redmi Note 9 Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

कनेक्टिविटी: रेडमी नोट 9 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, जीपीएस, ए-जीपीएस सपोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए रियर कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 162.3×77.2×8.9 मिलीमीटर है।

Redmi Note 9 Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP Samsung GM1 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.79 है।

साथ में अल्ट्रा-वाइड एंगल के साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

Redmi Note 9 Price in India

फोन के तीन कलर वेरिएंट (redmi note 9 colours) उतारे गए हैं, ऑक्वा ग्रीन, आर्कटिक व्हाइट और पेबल ग्रे। Redmi Mobile Price की बात करें तो रेडमी नोट 9 के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।

वहीं इस फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये है। इस फोन के 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत से पर्दा उठना अभी बाकी है।

Redmi Note 9 Sale Date की बात करें तो ग्राहक इस नए रेडमी स्मार्टफोन को Xiaomi के ऑनलाइन स्टोर (mi store) या कह लीजिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon और मी होम स्टोर से खरीद सकेंगे। इस हैंडसेट की पहली सेल आज यानी 24 जुलाई दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

Redmi Note 9 vs Redmi Note 8: जानें, एक-दूसरे से कितने अलग हैं 48MP कैमरा वाले ये दमदार स्मार्टफोन्स

Redmi Note 9 vs Realme Narzo 10: जानें, 48MP कैमरे वाला कौन सा स्मार्टफोन है ज्यादा दमदार