Xiaomi Redmi Note 5 को टक्कर देने के लिए दूसरी चीनी कंपनी ने अपने स्मार्टफोन की कीमत में 5,000 रुपए की कटौती कर दी है। Motorola ने अपने स्मार्टफोन Moto G5S के 4GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत में 5,000 रुपए की कटौती कर दी है। Redmi Note 5 के 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। अब Moto G5S के 4GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट को http://www.amazon.in से 9,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। वहीं इसे flipkart.com से 9,965 रुपए में खरीदा जा सकता है। अमेजन पर इस स्मार्टफोन पर 8,701 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। वहीं फ्लिपकार्ट से खरीदने पर इस पर जियो की तरफ से 2,200 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। कटौती के बाद Moto G5S की कीमत Redmi Note 5 से कम हो गई है।
Moto G5s फीचर्स: इसके फीचर्स की बात करें तो Moto G5S में 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 430 ऑक्टा कोर एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4GB की रैम दी गई है। इसकी इंटनरल मैमोरी 32GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए Moto G5S में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, PDAF और LED फ्लैश लाइट के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा f/2.0 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है। यह गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा यह फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इसके साथ 15 वॉट का चार्जर दिया गया है।
[jwplayer LZBOTrOS-gkfBj45V]
Redmi Note 5 फीचर्स: रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच की फुल विजन डिस्प्ले दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसके फ्रंट कैमरे के साथ भी LED फ्लैश लाइट दी गई है। कंपनी का दावा है कि कम रोशनी में भी इससे अच्छी फोटोग्राफी की जा सकती है। वहीं इसमें LED फ्लैश लाइट के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसे 4 कलर वेरिएंट में सेल किया जाएगा। फोन को दमदार बनाने के लिए इसमें स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ अल्ट्रा स्लिम केस भी फ्री मिल रहा है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000mAH की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को 380 वोल्टेज तक की लाइट पर चार्ज किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो Redmi Note 5 के 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। वहीं इसके 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है।