Redmi Note 13 launched:Xiaomi ने आखिरकार रेडमी नोट 13 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट सीरीज में Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। रेडमी नोट 13 5जी इस सीरीज का स्टैंडर्ड वेरियंट है और इसमें बाकी दोनों प्रो मॉडल्स की तुलना में बेसिक फीचर्स मिलते हैं। रेडमी नोट 13 को पिछले साल (2022) में आए Redmi Note 12 के अपग्रेड वेरियंट के तौर पर उपलब्ध कराया गया है। जानिए शाओमी के इस फोन में क्या-कुछ है खास…
Redmi Note 13 स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी नोट 13 5जी स्मार्टफोन में 6.6 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन पर बीच में एक पंच-होल कटआउट दिया गया है और डिस्प्ले के चारों तरफ पतले बेज़ल मिलते हैं। स्मार्टफोन को बॉक्सी डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेट किया गया है।
रेडमी के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल है। हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Redmi Note 13 5G को 6 जीबी, 8 जीबी, 12 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में स्टोरेज के लिए 128 जीबी, 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है। हैंडसेट में इन्फ्रारेड सेंसर, 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी दिए गए हैं। रेडमी के इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 161.11×74.95×7.6mm और वज़न 173.5 ग्राम है। रेडमी का यह फोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP54) रेटिंग के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए रेडमी नोट 13 5जी में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Redmi Note 13 5G कीमत
रेडमी नोट 13 5जी को सैंड व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और टाइम ब्लू कलर में लिया जा सकता है। 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को चीन में 1,199 युआन (करीब 13,600 रुपये), 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,299 युआन (करीब 15,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज को 1499 युआन (करीब 17,300 रुपये), 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,699 युआन (करीब 19,600 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। फोन की बिक्री चीन में शुरू हो चुकी है।