Redmi Note 12R Pro Launched: Xiaomi के सब-ब्रैंड रेडमी ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 12R Pro लॉन्च कर दिया है। रेडमी नोट 12आर प्रो में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 12GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर, 33W चार्जिंग सपोर्ट और OLED डिस्प्ले दी गई है। शाओमी के नए फोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स…
Redmi Note 12R Pro Price
रेडमी नोट 12R प्रो को चीन में 1,999CNY (करीब 23,649 रुपये) में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस को ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री जल्द चीन में शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल, रेडमी ने ग्लोबल मार्केट में डिवाइस की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Redmi Note 12R Pro Specifications
रेडमी नोट 12R प्रो स्मार्टफोन में 6.67 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ (1080×2400 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है और चारों तरफ पतले बेज़ल दिए गए हैं। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोससेर दिया गया है। फोन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड MIUI 14 UI के साथ आता है।
Redmi Note 12R Pro में ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिगं के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्यॉरिटी की बात करें तो हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो पावर बटन में ही इंटिग्रेटेड है।
कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ड्यूल-सिम कार्ड सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, इन्फ्रारेड सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट IP53 रेटिंग के साथ आता है। डिवाइस का डाइमेंशन 165.88×76.21×7.98mm आर वज़न 188 ग्राम है।