Redmi Note 12 Pro 4G Launched: रेडमी ने इंडोनेशिया में अपनी Redmi Note 12 Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 12 प्रो 4जी लॉन्च कर दिया है। नया Redmi Note 12 Pro 4G स्मार्टफोन, रेडमी नोट 12 प्रो 5जी का टोन्ड-डाउन वर्जन है और स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट के साथ आता है। नए रेडमी फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ एमोलेड डिस्प्ले और 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। Redmi का यह फोन डॉल्बी एटमस वाले स्पीकर और डॉल्बी विज़न सपोर्ट के साथ आता है। आपको बताते हैं लेटेस्ट रेडमी फोन (Redmi Phone) की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Redmi Note 12 Pro 4G price
Redmi Note 12 Pro 4G स्मार्टफोन की कीमत के बारे में जानकारी अभी नहीं दी गई है। लेकिन यह कन्फर्म है कि रेडमी नोट 12 प्रो 4जी की सेल इंडोनेशिया में मई की शुरुआत में शुरू होगी। बता देंकि रेडमी नोट 12 सीरीज पर कंपनी 15 महीने की वारंटी भी दे रही है।
Redmi Note 12 Pro 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4,599,000 IDR (करीब 25,000 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा। जबकि रेडमी नोट 12 के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,599,000 IDR (करीब 14,000 रुपये) से शुरू होती है।
Redmi Note 12 Pro 4G specifications
रेडमी नोट 12 प्रो 4जी स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले होल-पंच डिजाइन के साथ आती है और डॉल्बी विज़न सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में 8nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
रेडमी नोट 12 प्रो 4जी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो शाओमी ने फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Redmi Note 12 Pro 4G में 108 मेगापिकस्ल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। फोन में डॉल्बी एटमस सपोर्ट के साथ ड्यूल स्पीकर्स मौौजूद हैं।