Redmi Note 12 5G Series Sale in india: Xiaomi ने 5 जनवरी 2022 को भारत में अपनी Redmi Note 12 5G Series से पर्दा उठाया था। इस सीरीज में Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे। आज यानी 11 जनवरी 2022 को को रेडमी नोट 12 5जी सीरीज के ये तीनों फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। जानें रेडमी नोट 12 5जी, रेडमी नोट 12 प्रो 5जी और रेडमी नोट 12 प्रो+ 5जी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Redmi Note 12 5G price, offers

रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 17,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन Amazon India से खरीदा जा सकता है। फोन को मिस्टिक ब्लैक, मैट ब्लैक और फ्रॉस्टेड ग्रीन कलर में लेने का मौका है।

Redmi Note 12 Pro 5G, Redmi Note 12 Pro+ 5G price, offers

रेडमी नोट 12 प्रो 5जी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 24,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 26,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज को 27,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

Redmi Note 12 Pro+ 5G के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 29,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज को 32,999 रुपये में लिय जा सकता है। रेडमी नोट 12 प्रो और रेडमी नोट 12 प्रो+ को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों प्रो वेरियंट को ऑब्सिडियन ब्लैक, आर्कटिक व्हाइट और आइसबर्ग ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 12 5G Series के तीनों फोन को Mi.com, Mi Home, Mi Studio और Mi Preferred पार्टनर स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ फोन के साथ डिस्काउंट ऑफर भी है। रेडमी नोट 12 5जी को 1,500 रुपये जबकि रेडमी नोट 12 प्रो और नोट 12 प्रो+ पर 3,000 रुपये की छूट के साथ लिया जा सकता है। शाओमी, मी और रेडमी के स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर नए नोट को लेने पर 1,000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल जाएगा।

Redmi Note 12 5G Specifications

Redmi Note 12 5G में 6.67 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले पैनल दिया गया है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी तक रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है। सिक्योरिटी के लिए रेडमी के इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

रेडमी नोट 12 सीरीज के इस सबसे किफायती स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में IR ब्लास्टर भी दिया गया है। हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और IP53 डस्ट और स्प्लैश-रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है। Redmi के इस फोन को फ्रॉस्टेड ग्रीन, मैट ब्लैक और मिस्टिक ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। फोन में ड्यूल-सिम, 5G, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Redmi Note 12 Pro 5G and Note 12 Pro+ 5G Specifications

रेडमी नोट 12 प्रो सीरीज में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन, 394 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इंटिग्रेटेड माली G68 GPU दिया गया है। इन स्मार्टफोन में 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। रेडमी नोट 12 प्रो सीरीज स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आते हैं।

कैमरे की बात करें तो रेडमी नोट 12 प्रो में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी जबकि रेडमी नोट 12 प्रो+ में 200 मेगापिक्सल सैमसंग HPX प्राइमरी सेंसर मिलते हैं। इसके अलावा रियर पर रेडमी नोट 12 प्रो सीरीज के इन फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 12 Pro को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। जबकि रेडमी नोट 12 प्रो+ में 4980mAh की बैटरी दी गई है जो 120W HyperCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। शाओमी ने रिटेल बॉक्स में फास्ट चार्जिंग वाले एडेप्टर भी दिए हैं। इन फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।

रेडमी नोट 12 प्रो पर्पल फ्रॉस्टेड ब्लू और ऑनिक्स ब्लैक कलर में आता है। हैंडसेट का वजन करीब 187 ग्राम और डाइमेंशन 163.0 × 76.03 × 7.98 मिलीमीटर है। Redmi Note 12 Pro+ को आर्कटिक व्हाइट, आइसबर्ग ब्लू और ऑब्सिडियन ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.9 × 76.03 × 8.9 मिलीमीटर और वज़न 208.4 ग्राम है। रेडमी नोट 12 प्रो सीरीज में स्टीरियो स्पीकर सेटअप और डॉल्बी एटमस ऑडियो सपोर्ट दिया गया है।