Redmi Note 11SE स्मार्टफोन को आखिरकार शुक्रवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया। रेडमी नोट 11 सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में 15000 रुपये से कम वाले सेगमेंट में उपलब्ध कराया गया है। इससे पहले Redmi Note 11 Series में Redmi Note 11, Redmi Note 11S, Redmi Note 11T 5G, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ 5G भी लॉन्च हो चुके हैं। रेडमी नोट 11एसई इस सीरीज का छठा फोन है। रेडमी नोट 11एसई, पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी नोट 10एस का ही रीब्रैंडेड वर्जन है।
रेडमी नोट 11एसई स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने बॉक्स में चार्जर नहीं दिया है। चार्जर के बिना आने वाला रेडमी नोट 11 सीरीज का यह पहला हैंडसेट है। डिवाइस की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानें सबकुछ…
Redmi Note 11SE Price in India
रेडमी नोट 11एसई स्मार्टफोन सिंगल रैम और स्टोरेज ऑप्शन में आता है। 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले रेडमी के इस फोन की कीमत 13,499 रुपये है। यह फोन ब्लैक, पर्पल, व्हाइट और ब्लू कलर में आता है। डिवाइस की बिक्री 31 अगस्त से फ्लिपकार्ट और mi.com पर शुरू होगी।
Redmi Note 11SE Specifications
रेडमी नोट 11एसई स्मार्टफोन में 6.43 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। रेडमी के इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.05 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
रेडमी नोट 11एसई में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप है जो 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस के साथ आता है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। जैसा कि हमने बताया कि डिवाइस के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा। अगर ग्राहक चाहें तो फोन खरीदने पर चार्जर को 199 रुपये में खरीद सकते हैं।
रेडमी नोट 11एसई स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 दिया गया है। इसके अलावा ड्यूल स्टीरियो स्पीकर सेटअप, फिंगरप्रिंट स्कैनर, IP53 रेटिंग और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स भी हैं। कनेक्टविटी के लिए फोन में 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, इलेक्ट्रॉनिक कंपास और IR ब्लास्टर भी मौजूद हैं। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में IP53 रेटिंग मिलती है। फोन को पावर देन के लिए 5000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।